25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकमगलूरु जिले के लिए विशेष पैकेज की मांग

विधायकों ने दिया धरना

2 min read
Google source verification
protest

बेंगलूरु. हाल में हुई भारी बारिश के कारण सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने व खेतों में खड़ी फसलों के तबाह हो जाने के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए चिकमगलूर जिले के विधायकों ने बुधवार को विधानसौधा परिसर स्थित केंगल हनुमंतय्या की प्रतिमा के सामने बैठकर धरना दिया।

धरने पर बैठे चिकमगलूरु के विधायक सी.टी. रवि तथा मुडीगेरे के विधायक एम.पी. कुमारस्वामी ने जिले में बारिश से हुई क्षति के बारे में अखबारों में छपी खबरों की कटिंग को उठाकर केंगल हनुमंतय्या की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। रवि ने इस मौके पर कहा कि चिकमगलूर जिले में इस बार औसत से कहीं अधिक बारिश हुई है। जिले के शृंगेरी, मुडीगेरे तथा कलसा जैसे क्षेत्रों में 24 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

जिले में व्यापक स्तर पर हुई बारिश के कारण गोरूर, हेमावती, तुंगभद्रा जलाशय लबालब हैं, लेकिन बारिश के कारण जिले की सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो चुकी हैं। इसी तरह काफी, इलायची तथा काली मिर्च की फसलें तबाह हो गई हैं। जिले को तत्काल अतिवृष्टि पीडि़त घोषित करके राहत व पुनर्वास कार्यों के लिए कम से कम 500 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज घोषित किया जाना चाहिए।

---

रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का लिपिक गिरफ्तार
बेंगलूरु. बेंगलूरु के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अधिकारियों ने एक निजी स्कूल के कर्मचारी से 25 हजार रुपए रिश्वत लेते समय के.आर. सर्कल स्थित सार्वजनिक शिक्षा विभाग के प्रथम श्रेणी लिपिक पंचाक्षरी को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया है। एसीबी अधिकारियों के अनुसार लिपिक ने सेंट जॉन्स रोड स्थित एक निजी स्कूल को अनुदान रहित घोषित करने और इसके लिए प्रत्येक फाइल तैयार करने के लिए स्कूल के एक कर्मचारी से 25 हजार रुपए देने की मांग की। कर्मचारी ने रिश्वत देने का आश्वासन देकर एसीबी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। विभाग के कार्र्यालय में रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर राशि जब्त की गई। इसके खिलाफ हलसूर गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।