
बेंगलूरु. पूर्व विधायक केसाराम चौधरी ने राजभवन में राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से सद्भावना भेंट की और सीरवी समाज को ओबीसी वर्ग में कर्नाटक में शामिल करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रांत अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी, ठाणे सीरवी समाज अध्यक्ष सुरेश भाई, वोराराम अगलेचा, बेंगलूरु से केंगेरी सीरवी समाज के सचिव सुरेश चौधरी, केसर सिंह, रूपाराम, ढगलाराम सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
केंगेरी समाज की ओर से स्वागत समारोह
प्रवास के दौरान सीरवी समाज केंगेरी में समाज की ओर से स्वागत समारोह रखा गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक केसाराम चौधरी के साथ अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष, ठाणे सीरवी समाज अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य सज्जन चौधरी, कर्नाटक सीरवी महासभा से विरमराम सोलंकी, सीरवी समाज केंगेरी के अध्यक्ष कन्हैयालाल लछेटा, सचिव सुरेश सीरवी, भोमाराम भायल, खिवाराम लछेटा, तेजाराम सेंणचा, चुन्नीलाल चोयल, ज्ञानाराम काग, मल्लाराम सहित समाज के लोगों की उपस्थिति रहे।
Published on:
01 Oct 2022 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
