
तेल, सिंदूर से अभिषेक के लिए भक्तों का लगा तांता...
बेंगलूरु. आशापुरा माता भंडारी जैन ट्रस्ट की ओर से कुलदेवी आशापुरा माता, विनायकजी एवं सोनाणा खेतलाजी तीर्थ धाम के पंचम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नवरात्रि कार्यक्रम के तहत शनिवार को उत्सवी माहौल में कई कार्यक्रम हुए।
स्वस्ति वाचन उपरांत अशोककुमार टेकचंद भंडारी परिवार द्वारा खेतलाजी का प्रवेश हुआ। खेतलाजी के तेल सिंदूर से अभिषेक करने के लिए भक्तों को तांता लगा रहा। आशापुरा माता की 108 दीपकों से महाआरती की गई। आयोजन समिति के संयोजक पारस भंडारी व सहमंत्री प्रवीण भंडारी ने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष्य में पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी व पुष्पों से सजाया गया है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
ट्रस्ट की ओर से आयोजित दो दिवसीय दक्षिण भारतीय भंडारी भाइपा सम्मेलन शनिवार को प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष धीरज भंडारी, उपाध्यक्ष मनोहरमल भंडारी, लक्ष्मीचंद भंडारी, मंत्री भैरुमल भंडारी, सहमंत्री प्रवीण बी. भंडारी, सुमेर भंडारी, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, संयोजक पारस भंडारी, सह संयोजक राजेश भंडारी सहित हैदराबाद, चैन्नई, कोयम्बतूर, विजयवाड़ा, हुब्बल्ली, दावणगेरे आदि शहरों से आए पदाधिकारियों के दीप प्रज्जवलन आरंभ कार्यक्रम में धीरज भंडारी ने स्वागत किया।
भैरुमल भंडारी ने ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी। पारस भंडारी ने सम्मेलन के उद्द्ेश्य, भाईपा परिवारों की भावी योजनाएं एवं आगामी कार्यक्रमों की रुप रेखा रखी और दक्षिण भारत के सभी भंडारियों को बेंगलूरु भंडारी भाईपा की तर्ज पर एकजुट करने की बात कही। सम्मेलन में पारस भंडारी को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भंडारी शिरोमणि अवार्ड से नवाजा गया। संचालन प्रवीण भंडारी ने किया। रविवार को अहमदाबाद के मोटिवेशनल वक्ता साजन शाह प्रेरणादायक उद्बोधन देंगे।
म्हे तो रे मनाऊं म्हारी आशापुरा रे माय...
एक शाम आशापुरा माता के नाम से अयोजित भक्ति संध्या में राजस्थान से आए गायक महेन्द्रसिंह राठौड़ ने आशापुरा माता के भजनों से गायकी का समा बांधा। राठौड़ द्वारा प्रस्तुत भजन म्हे तो मनाऊ म्हारी आशापुरा रे माय.... आदि पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। विक्की मनचला, जोधपुर ने भी भजन प्रस्तुति दी।
हिंदुस्तान की संस्कृति श्रेष्ठ : कुमार विश्वास
लोकप्रिय कवि डॉ. कुमार विश्वास ने चिर परिचित अंदाज में कविताओं के माध्यम से कहा कि हिन्दुस्तान की संस्कृति श्रेष्ठ है। कुमार ने नवरात्रि की व्याख्या करते हुए रामचरित मानस का वर्णन किया। विश्वास ने कहा कि हमें अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। भंडारी परिवारों के सम्मेलन को समाज के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
Published on:
14 Oct 2018 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
