
मैसूरु. सुमतिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में महावीर भवन में विराजित आचार्य तीर्थभद्र सूरीश्वर ने प्रवचन में तीर्थ की पूजा व बहुमान के लाभ के बारे में बताया। तीर्थंकर व साधु-साध्वी की शरण में बैठने से श्रावक को धर्म लाभ मिल सकता है। तीर्थ के प्रति भक्ति आवश्यक है। संघ की पूजा तीर्थ का बहुमान करने के समान है। इस युग में यह तीर्थ संघ मिला है,हमारे पुण्य का उदय है। अगले जन्म में फिर से तीर्थ मिले ऐसा पुण्य उपार्जन करना है। रविवार को गुजरात राज्य के भुज से एक ट्रस्ट मंडल मैसूरु पहुंचा। आचार्य ने मांगलिक सुना कर आशीर्वाद दिया। सुमतिनाथ ट्रस्ट मंडल की ओर से अतिथियों का बहुमान किया गया।
आचार्य ने भुज के ट्रस्ट मंडल की विनती को स्वीकार कर मुनिराज तीर्थतिलक विजय आदि ठाणा का आगामी चातुर्मास भुज संघ के तत्वावधान में करने की स्वीकृति दी। भुज संघ में ख़ुशी की लहर छा गई। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन संघ के पदाधिकारी,ट्रस्टीगण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Published on:
25 Sept 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
