
बेंगलूरु. वीवीपुरम स्थित सीमंधर शांति सूरी जैन ट्रस्ट के तत्त्वावधान में आचार्यचंद्रभूषण सूरी ने कहा कि संसार का नाश जिससे होता है
वही धर्म है। धन संपत्ति, वैभव प्राप्त करने के लिए धर्म का आचरण नहीं है। अगले भव में भी अच्छा सुख मिले इसके लिए भी धर्माचरण न करें। प्रशंसा यश या कीर्ति के लिए भी धर्माचरण नहीं करना चाहिए। धर्माचरण मात्र कर्म की निर्जरा के लिए ही करना चाहिए। आज दुनिया में धन सुख बन गया है, इसलिए धर्म करते वक्त भी धन ही लक्ष्य बन रहा है। अत: धर्म को शुद्ध बनाने के लिए जिनवाणी श्रवण अवश्य करना चाहिए।
विनय मुनि खींचन का कुशलक्षेम जाना
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गुंडूराव को आमंत्रण
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव को उत्तम चंद मूथा व विनोद गुलेच्छा ने 12 अगस्त को आचार्य आंनद ऋषि की जयंती उत्सव के लिए आमंत्रित किया गया। चिकपेट शाखा युवा अध्यक्ष पवन धारीवाल ने बताया कि इससे पूर्व रमणीक मुनि, पुष्पेंद्र मुनि के सान्निध्य में उपचाराधीन विनय मुनि खींचन के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी। शाखा संरक्षक विजयराज लुनिया, प्रकाशचंद बम्ब, महामंत्री गौतम चंद धारीवाल, रतन सिंघी, मनोहरलाल बाफना, पीरचंद ओस्तवाल, इंद्रचंद बिलवाडिय़ा, महावीरचंद ओस्तवाल, अनिल चोपड़ा, प्रवीण बोहरा, प्रमोद गादिया, अजय गादिया, विजय गादिया, सुरेश गादिया, उगमराज कांकलिया मौजूद रहे।
आरपीएल 5 से
मैसूरु. राजस्थान युवा संगठन के तत्त्वावधान में जेके क्रीड़ा मैदान में 5 अगस्त को राजस्थान प्रीमियर लीग-1 क्रिकेट प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से आयोजित होगी। इसमें मैसूरु वॉरियर्स, सिरोही वॉरियर्स, मैसूरु बुल्स, मैसूरु पैंथर, पटेल किंग्स, दाता फाइटर्स टीम भाग लेंगी।
एक शाम गुरु राजेश्वर के नाम 9 को
बेंगलूरु. राजाराम महाराज की 75वीं पुण्यतिथि पर 9 अगस्त को पैलेस ग्राउंड गेट 9 पर जागरण का आयोजन होगा। मागड़ी रोड राजाजराम मंदिर में 10 अगस्त को सुबह 9 बजे आरती तथा कलाकार गजेंद्र राव व पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन मेकरी सर्कल पैलेस ग्राउंड गेट 9 पर प्रसादी होगी।
Published on:
03 Aug 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
