24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा की हत्या के विरोध में छात्रों का धरना

मालूर के इंदिरा नगर निवासी 15 वर्षीय लड़की एक सरकारी हाई स्कूल में दसवीं की छात्रा थी

2 min read
Google source verification
murder

अमरूद के पेड़ से लटकता मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, पत्नी ने पड़ोस की एक महिला पर लगाए संगीन आरोप

कोलार. मालूरु में बुधवार शाम एक छात्रा से बलात्कार में नाकाम रहने के बाद उसकी नृशंस हत्या से नाराज सैंकड़ों छात्रों ने गुरुवार को धरना दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मालूर के इंदिरा नगर निवासी 15 वर्षीय लड़की एक सरकारी हाई स्कूल में दसवीं की छात्रा थी। वह बुधवार को तहसील स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में रेलवे पुल के पास एक युवक उसे पकड़ कर जबरन झाडिय़ों में घसीट ले गया।

यह देख उसकी सहेली डर कर भाग खड़ी हुई। किशोरी ने आरोपी का जमकर विरोध किया और किसी तरह खुद को छुड़ाने में सफल रही। जब उसने भागने का प्रयास किया तो युवक ने उसका पीछा किया और पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच मौके से भागी सहेली ने किशोरी के घर जाकर उसके माता-पिता को घटना के बारे में सूचना दी। किशारी के अभिावक पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें बेटी का लहुलुहान शव पड़ा मिला।

कक्षाओं का बहिष्कार
इस घटना के विरोध में सरकारी व निजी कॉलेजों के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर धरना दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। छात्रों ने चेतावनी दी कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो मालूर बन्द रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ.रोहिणी सपट ने छात्रों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच करने विशेष दल गठित किया गया है और शीघ्र ही आरपियो को गिरफ्तार किया जाएगा।

----
गत वर्ष की तुलना में 66 लाख अधिक
दो माह में 1 करोड़ की राजस्व प्राप्ति
मंड्या. कावेरी नदी पर बना कृष्णराज सागर बांध भरने से मंड्या जिले का खजाना भी भरने लगा है। बांध पांच साल बाद पहली बार भरा है। पिछले दो माह में बांध देखने पहुंच रहे पर्यटकों की संख्या में अच्छा इजाफा हुआ और पर्यटकों से शुल्क के रूप में एक करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया गया है। गत जून और जुलाई माह के दौरान वृंदावन गार्डन के रूप में पहचान बना चुके केआरएस का प्रवेश शुल्क अधिक संग्रहित किया गया है। देशी और विदेशी पर्यटक बांध से छोड़ा जा रहा पानी देखने के लिए आते हैं। यहां तक कि अधिकारियों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बांध की डाउन स्ट्रीम पर विशेष प्रकाश व्यवस्था भी की है। रात के समय यह पर्यटकों को आकर्षित करती है। कावेरी नीरावारी निगम को गत वर्ष की तुलना में इन दो महीनों में 66 लाख रुपए अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।