
दिलीप सुराणा मोरखाना धाम के ट्रस्टी नियुक्त
बेंगलूरु. सुराणा संघ बेंगलूरु के चेयरमैन दिलीप सुराणा को सुसवाणी माता मंदिर मोरखाना मुख्य धाम ट्रस्ट बीकानेर का ट्रस्टी नियुक्त किया गया है। हाल ही आयोजित ट्रस्ट बोर्ड की मीटिंग में सर्वसम्मति से यह नियुक्ति की गई है।
सुराणा संघ बेंगलूरु के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए दिलीप सुराणा, जो सुसवाणी माता मंदिर बेंगलूरु के मुख्य ट्रस्टी भी हैं, को मोरखाना मंदिर मुख्य धाम के अध्यक्ष सुरेशराज (दिल्ली) की ओर से प्रेषित ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य का स्वीकृति पत्र सौंपा। इस अवसर पर सुराणा संघ बेंगलूरु के अध्यक्ष अशोक सुराणा, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, रिखबचंद सुराणा, सहमंत्री कन्हैयालाल सुराणा, संगठन मंत्री सुमंत सुराणा आदि ने दिलीप सुराणा का स्वागत अभिनन्दन भी किया।
जोडऩे का काम करता है जिनशासन
मैसूरु. स्थानकवासी जैन संघ के तत्त्वावधान में सिटी स्थानक में डॉ. समकित मुनि ने कहा कि जिनशासन हमेशा जोडऩे का ही काम करता है। हमें अपने घरए परिवार, समाज और राष्ट्र में सदैव जोडऩे का ही काम करना है, न कि तोडऩे का। हम जोडऩे का काम नहीं कर सकते हैं तो कम से कम तोडऩे का काम तो कदापि नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अपने स्वजन, स्वधर्मी कोई दुखी हैं तो उनकी सहायता करना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए।
यह देखना चाहिए कि हमारा भाई कहीं दूसरे के दरवाजे पर दखल न दे, जिससे हमें शर्मिंदा होना पड़े। भवांत मुनि ने बताया कि दो तपस्वी बहनों ने 10 उपवास व एक तपस्वी ने 4 उपवास के पच्चखाण लिए। जयवंत मुनि ने सामूहिक प्रार्थना करवाई। संघ अध्यक्ष कैलाशचंद बोहरा ने स्वागत किया। सभा में चेन्नई से खजवाना प्रवासी संघ, ऊटी, कडलूर, पुदुचेरी, कल्लाकुरची, दिल्ली, कांधला, से दर्शनार्थी उपस्थित रहे।
संघ के पूर्व मंत्री दीपक बोहरा ने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे पैंसठिया छन्द जाप, दोपहर 2.30 बजे 'मां और बेटाÓ विषय पर विशेष प्रवचन होगा।
खेलो मेवाड़ वॉलीबाल इनडोर प्रतियोगिता 7 से
बेंगलूरु. मेवाड़ जैन सेवा संस्था बेंगलूरु की ओर से खेलो मेवाड़ वॉलीबाल इनडोर प्रतियोगिता 7 से 11 अगस्त तक होगी। इस संदर्भ में शनिवार को आयोजक संस्था और प्रतिभागी टीमों के ऑनर्स व कप्तानों की बैठक हुई। कैलाश दक, कैलाश बोराणा, अमित दक, महेंद्र टेबा की मौजूदगी में अनिल पोखरना ने सभी को खेल के नियमों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रतियोगिता के मुकाबले राजीव गांधी पार्क टी आर मिल ग्राउंड में होंगे।

Published on:
05 Aug 2018 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
