25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केआइए से बैंकॉक और भुवनेश्वर की सीधी उड़ान 17 से

उसी दिन बैंकॉक के समयानुसार 20:05 वहां पहुंचेगा

2 min read
Google source verification
KIA

केआइए से बैंकॉक और भुवनेश्वर की सीधी उड़ान 17 से

बेंगलूरु. एयर इंडिया बेंगलूरु से 17 अक्टूबर से दो नई विमान सेवाएं शुरू कर रहा है, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान बैंकॉक के लिए तथा दूसरी सेवा घरेलू स्तर पर भुवनेश्वर के लिए शुरू होगी। एयर इंडिया ने गुरुवार को बताया कि दोनों नॉनस्टॉप सीधी विमान सेवाओं के लिए एयरबस-320-नियो विमान का इस्तेमाल होगा। विमान एआइ-338 सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगा।

जानकारी के अनुसार विमान बेंगलूरु से भारतीय समय अनुसार 14:10 बजे उड़ान भरेगा, उसी दिन बैंकॉक के समयानुसार 20:05 वहां पहुंचेगा। वापसी में विमान संख्या एआइ 339 बैंकॉक से 05:45 बजे उड़ान भरकर 07:15 बजे बेंगलूरु पहुंचेगा। भुवनेश्वर के लिए एआइ-738 की उड़ान सेवा चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगी। बेंगलूरु से 08:15 बजे उड़ान भरकर विमान 10:40 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा। वहीं वापसी में एआइ 739 भुवनेश्वर से 1120 बजे उड़ान भरेगा और 13:15 बजे बेंगलूरु पहुंचेगा। एयरबस-320-नियो विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण और आरामदायक सफर का अनुभव देेगी।

---
छात्रों को चेतावनी : उत्तर पुस्तिका पर उत्तर के अलावा कुछ न लिखें
बेंगलूरु.राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरजीयूएसएस) ने छात्रों को चेतावनी दी है कि वे उत्तर पुस्तिकाओं पर किसी भी प्रकार की असंदर्भित इबारत नहीं लिखें। विवि ने एक परिपत्र जारी कर खुद से संबद्ध सभी कॉलेजों को चेताया भी है। कृपया पन्ना पलटें तथा प्रश्नपत्र से इतर संख्याएं, वाक्य, चिह्न, अक्षर या और कोई संदेश भी नहीं लिखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

आरजीयूएसएस के कुलसचिव (मूल्यांकन) डॉ. एम.के. रमेश के अनुसार इसेे कदाचार माना जाएगा। जानबूझ कर छेड़छाड़ कर मूल्यांकनकर्ता को अपनी पहचान बताने की कोशिश का मामला बनेगा। हालांकि आरजीयूएसएस का मानना है कि सभी परीक्षार्थी जानबूझ कर या गलत इरादे से ऐसे संदेश नहीं लिखते हैं। बावजूद इसके इस चलन पर रोक लगाना जरूरी है। कई बार परीक्षार्थी अच्छे अंकों के लिए मूल्यांकनकर्ताओं से संपर्क साधने की कोशिश करते हैं। ऐसे संदेश परीक्षार्थी की पहचान बताते हैं।