6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाति जनगणना रिपोर्ट पर बोले डीके शिवकुमार : अगर कोई खामियां हैं तो उन्हें दूर किया जाएगा

उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने खुद जाति जनगणना रिपोर्ट नहीं पढ़ी है और इसे पढ़ने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे। शिवकुमार ने शनिवार को बेलगावी हवाई अड्डे पर कहा कि उन्हें जाति जनगणना सर्वेक्षण रिपोर्ट की एक प्रति दी गई है और उन्होंने अभी तक इसे नहीं पढ़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
dks-caste-census-report

बेंगलूरु. उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने खुद जाति जनगणना रिपोर्ट नहीं पढ़ी है और इसे पढ़ने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है और अगर कोई खामियां पाई जाती हैं तो उन्हें दूर किया जाएगा। शिवकुमार ने शनिवार को बेलगावी हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें जाति जनगणना सर्वेक्षण रिपोर्ट की एक प्रति दी गई है और उन्होंने अभी तक इसे नहीं पढ़ा है।

कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी करने का वादा किया था, जिससे प्रत्येक समुदाय की प्रगति जानने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, हम भगवान बसवेश्वर के सिद्धांतों का पालन करते हैं। हम रिपोर्ट को देखेंगे। अगर कोई खामियां पाई जाती हैं तो उन्हें दूर किया जाएगा। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

भाजपा नेताओं, विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक और विधान परिषद में विपक्ष के नेता छलवादी नारायणस्वामी द्वारा रिपोर्ट का विरोध करने के बारे में उन्होंने कहा कि उनसे यही उम्मीद की जाती है। उन्होंने कहा, मैं उन पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा और भाजपा का प्रवक्ता नहीं बनूंगा, बल्कि अपनी पार्टी का प्रवक्ता बनूंगा।