
विविध संस्कृतियों, अनुष्ठानों का समावेश है दुर्गा पूजा
बेंगलूरु. आइटी सिटी बेंगलूरु में दशहरा महोत्सव के दौरान विविध संस्कृतियों का समावेश देखने को मिलता है। विभिन्न पूजा पांडालों में न सिर्फ देवी की आराधना होती है बल्कि विविध राज्यों की विविधता पूर्ण संस्कृति और अनुष्ठान भी देखे जा सकते हैं। यहां तक कि खान-पान के व्यंजनों से लेकर पहनावे में लोक संस्कृति की झलक दिखती है।
इलेक्ट्रॉनिक सिटी में सजता है देवी का दरबार
इलेक्ट्रॉनिक सिटी दूसरे फेज में 'अग्रणी सोसियो कल्चरल एसोसिएशनÓ के बैनर तले आयोजित होने वाला दुर्गा पूजा विविध राज्यों के लोगों को जोड़ता है। मुख्य रूप से बंगाली प्रवासियों द्वारा आयोजित पूजा में बड़ी संख्या में अन्य उत्तर भारतीय राज्यों के देवी भक्त और स्थानीय लोग भी भाग लेते हैं। प्रशांत बनर्जी ने बताया कि पष्ठी से दशमी तक चलने वाले आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। बच्चों के लिए विशेष मनोरंजक कार्यक्रम, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांडिया, बंगाली कालाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां आदि शामिल रहती हैं। इस वर्ष रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बनर्जी, उपाध्यक्ष जॉयदीप, सचिव सहारा चटर्जी, सह सचिव संदीप मित्रा नेतृत्व में आयोजन हो रहा है।

Published on:
16 Oct 2018 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
