29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली आबकारी अधीक्षक गिरफ्तार

उसकी पहचान परप्पन अग्रहार के निवासी अब्दुल मुबार उर्फ विनय कुमार (40) के तौर पर की गई है

2 min read
Google source verification
arrest

नकली आबकारी अधीक्षक गिरफ्तार

बेंगलूरु. बसवनगुडी पुलिस ने एक कार मैकेनिक को गिरफ्तार किया है जिसने नकली सहायक प्रोहिबिशन और आबकारी अधीक्षक बन कर एक महिला से धोखाधड़ी की थी। उसकी पहचान परप्पन अग्रहार के निवासी अब्दुल मुबार उर्फ विनय कुमार (40) के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि कार मैकेनिक विनय कुमार ने बीएमटीसी बस में वर्दी पहन कर सफर करते समय बगल में बैठी एक महिला ने उसका नाम और अन्य विवरण पूछा। आरोपी ने खुद को तेलंगाना सरकार में सहायक प्रोहिबिशन और आबकारी विभाग का अधीक्षक बताया था।

उसने महिला से उसका मोबाइल फोन नंबर लिया और उससे बातें करने लगा। महिला से विवाह करने के बहाने फरवरी में वह उसके साथ बसवनगुड़ी में डीवीजी रोड स्थित एक आभूषण की दुकान से नेकलेस खरीदने गया। महिला ने नेकलेस खरीदा तो आरोपी ने धोखा देकर नकलेस और उसका कीमती आई-फोन उड़ा लिया था।

महिला ने बसवनगुडी पुलिसथाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शोरूम के सीटीटीवी से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से एक नेकलेस, आई-फोन, कार, दो जाली पहचान कार्ड, कार के नंबर प्लेट से धातु के तीन तारे और अशोक स्तंभ भी जब्त किए हैं। पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने मुंबई और दूसरे शहरों में भी इसी तरह धोखाधड़ी की है।

शुल्क नियामक समिति को बताया गैर कानूनी
बेंगलूरु. प्रदेश के कुछ डीम्ड विश्वविद्यालयों ने शुल्क नियामक समिति का विरोध किया है। उनके अनुसार डीम्ड होने के कारण वे समिति के अंतर्गत नहीं आते। इसके बावजूद शुल्क निर्धारित कर प्रदेश सरकार और समिति विवि की स्वायत्तता छीनने की कोशिश कर रही है।
विवि में उपलब्ध सुविधाएं और शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर विवि को शुल्क निर्धारित करने का पूरा हक है। इसका हनन मौलिक अधिकारों का हनन होगा। मैसूरु स्थित जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मेंगलूरु स्थित निट्टे विवि और कोलार स्थित देवराज अर्स एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च ने उच्च न्यायालय में अलग-अलग याचिका दायर कर समिति को चुनौती दी थी। जस्टिस ए.एस. बोपण्णा और जस्टिस मोहम्मद नवाज की खंडपीठ ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए कहा है।


अवैध तरीके से रहने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान
बेंगलूरु. शहर मेें अवैध तरीके से रहने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। उत्तर संभाग पुलिस ने शुक्रवार को अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों का पता लगाया। चार पुलिस दलों ने विशेष कार्रवाई में 61 विदेशी नागरिकों का पता लगाया। उनमें आठ विदेशी नागरिक अवैध रूप से रहने का पता लगाया। उनके खिलाफ बागलगुंटे और सोलादेवनहल्ली थाने मेंं मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ विदेशी पंजीयन अधियिनम के तहत मामले दर्ज किए गए है।