27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक से चलेगी पहली किसान एक्सप्रेस

19 सितम्बर को रवाना होगी पहली ट्रेन

less than 1 minute read
Google source verification
train5.jpg

बेंगलूरु. बेंगलूरू और दिल्ली के बीच पहली ‘किसान रेल’ कर्नाटक से 19 सितम्बर से लेकर 19 अक्टूबर तक चलेगी। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि केन्द्रीय रेल मंत्री निर्मला सीतारमण ने जल्द खराब होने वाले दूध, मांस और मछली का परिवहन करने (राष्ट्रीय कोल्ड सप्लाई चेन बनाने) के लिए किसान रेल चलाने की घोषणा की थी। किसान रेल ऐसी ट्रेन है जिनमें विभिन्न वस्तुओं की ढुलाई होगी।

विज्ञप्ति में बताया कि ट्रेन केएसआर बेंगलूरु से हजरत निजामुद्दीन के बीच मैसूरु, हुब्बल्ली और पुणे के रास्ते चलाई जाएगी ताकि किसानों को कृषि उत्पाद, विशेषकर सस्ती वस्तुओं को सस्ती दरों पर पहुंचाने में मदद मिल सके।

यह ट्रेन निर्धारित स्थानों के बीच चलेगी और रास्ते में ठहराव होंगे जहां सामानों को उतारने और चढ़ाने की अनुमति होगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन में 10 वीपीएच (उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन) , एक ब्रेक कम जेनरेटर कार और एक द्वितीय श्रेणी लगेज कम ब्रेक वैन होंगे। उसमें 12 एलएचबी डिब्बे होंगे।