
अत्यधिक बारिश से भूजल स्तर में अच्छी वृद्धि
मैसूरु. अत्यधिक बारिश और जोरदार मानसून के परिणामस्वरूप इस वर्ष मैसूरु जिले के सात तालुकों में भूजल स्तर में अच्छी वृद्धि हुई है। जून 2017 की तुलना में इस वर्ष अब तक के माप के अनुसार जिले में औसतन 3.14 मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। जिला भूजल कार्यालय में वरिष्ठ भूविज्ञानी केवीआर चौधरी ने बताया कि भारी बारिश से भूजल का पुनर्भरण हुआ। पूरे क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि हुई है।
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के अनुसार मैसूरु जिले में सामान्य 89 मिमी की तुलना में जून 2018 में 132 मिमी बारिश दर्ज की गई। एक जनवरी से 27 जुलाई तक सामान्य 410 मिमी की तुलना में 583 मिमी बारिश हुई।
चौधरी ने बताया कि एचडी कोटे तालुक में जून 2017 की तुलना में जून 2018 में 3.03 मीटर, हुणसूर तालुक में 2.29 मीटर, केआरनगर में 4.36 मीटर, मैसूरु में 4.49 मीटर, नंजनगुड में 4.06 मीटर, पेरियापट्टण में 2.59 मीटर और टी नरसीपुर तालुक में 1.27 मीटर वृद्धि दर्ज की गई। आमतौर पर माह दर माह तुलनात्मक अध्ययन से पता चलता है कि सातों तालुक में भूमिगत जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। चौधरी ने कहा कि गर्मी की तुलना में बरसात के समय पानी की खपत कम होती है। भूमिगत जल स्तर का अद्यतन आंकड़ा 55 निगरानी कुंओं के पठन के आधार पर जुटाया गया है।
बाघ पर 6500 पोस्टल कवर
मैसूरु. वन विभाग रविवार को बंडीपुर नेशनल पार्क व मैसूरु चिडिय़ाघर में बाघ दिवस मनाएगा। बंडीपुर टाइगर रिजर्व के निदेशक अंबादी माधव ने बताया कि यहां 100 से भी ज्यादा बाघ हैं। इस दिन भारतीय डाक विभाग बाघ पर 6500 पोस्टल कवर जारी करेगा। जिसका इस्तेमाल वन विभाग संचार के लिए करेगा। मैसूरु चिडिय़ाघर में आयोजित विभिन्न के दौरान कन्नड़ फिल्म अभिनेता एस. दर्शन युवा क्लब का उद्घाटन करेंगे।
जागरूकता अभियान चलाएं
मण्ड्या. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नागमंगला तहसील कचहरी परिसर में आयोजित सभा में तहसीलदार नंजुंडेगौड़ा ने बढ़ रहे महिला दुराचार व उत्पीडऩ के मामले रोकने के लिए शादी समारोह के बाहर जन जागरूक कार्यक्रम आयोजन पर जोर दिया। सभा में बाल कल्याण अधिकारी मिकेश, थाना प्रभारी श्रीकृष्ण ए गवराम्मा, सुनभ्ल कुमार, गीताप्रसाद सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

Published on:
29 Jul 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
