18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहमान पक्षियों का आगमन आरंभ

करीब छह महीने यहां रहकर वंश वृद्धि कर फिर अपने बच्चों के साथ वतन लौटते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
jainism

मेहमान पक्षियों का आगमन आरंभ

मंड्या. सर्दी का मौसम शुरू होते ही मद्दूर तहसील के कोकरे वैल्लूर गांव के समीप विदेशी पक्षी पेलिकन का आगमन शुरू हो गया है। अनकूल मौसम कारण पेलिकन पक्षियों का आगमन नवम्बर महीने में शुरू हो जाता है।

करीब छह महीने यहां रहकर वंश वृद्धि कर फिर अपने बच्चों के साथ वतन लौटते हैं। ग्रामीणों को कहना है कि विदेशी पक्षियों के आगमन से गांव का वातावरण पक्षियों की चहचहाहट से गूंज रहा है।

गांव के आस-पास प्राचीन तालाबों के किनारे घने लम्बे पेड़ों पर विदेशी पक्षी घोंसला बनाते हैं। विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक भी आते हैं।

---
चिकपेट शाखा का आभार समारोह आज से
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा के तत्वावधान में यहां गोडवाड़ भवन में बुधवार एवं गुरुवार को दो दिवसीय कृतज्ञता ज्ञापन एवं आभार समारोह होगा।

श्रमण संघीय रविंद्र मुनि, पारस मुनि एवं सलाहकार रमणीक मुनि की निश्रा में आयोजित समारोह में सुबह 9 से 11.30 बजे तक मुनि वृंद का उद्बोधन होगा।

चिकपेट शाखा महामंत्री गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि चातुर्मास पर्व में तन, मन, धन से सहयोग देने वाले सभी श्रावक-श्राविकाओं का आभार व्यक्त किया जाएगा।

धारीवाल ने बताया कि मुनि शुक्रवार सुबह 8.15 बजे गोड़वाड़ भवन से विहार करके शांतिनगर स्थित चिकपेट शाखा के उपाध्यक्ष निर्मल गुलेछा व महिला इकाई की अध्यक्षा रंजना गुलेच्छा के निवास पर पहुंचेंगे।