
गुरु आया पावणा आज मेरे मन में आनंद भयो
मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
मंड्या. राजाराम 'आंजणाÓ कलबी समाज ने संत राजाराम की 75वीं पुण्यतिथि आंजनेय स्वामी मंदिर धूमधाम से मनाई। समाजजनों द्वारा संत की तस्वीर के समक्ष ज्योत प्रज्ज्वलन व पुष्प-हार अर्पण के बाद शुरू हुई भजन संध्या में राजूभाई भजन मंडल ने 'शिकारपुरा में मंदिर हद सोवणो राजाराम महाराज के दर्शन करने आवे भक्त लाखों हजार...Ó, 'गुरु बीन घोर अंधेरा संतों...Ó, 'गुरु आया पावणा आज मेरे मन में आनंद भयो गुरुवर आया पावणा...Ó आदि एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एक शाम संत राजाराम के नाम
मैसूरु. राजाराम आंजणा पटेल संघ के तत्वावधान में नंज बहादुर चोल्टी परिसर में संत राजाराम की 75वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। कलाकार हाजाराम देवासी व पार्टी ने महाराज गजानंद आवो नी म्हारी सभा में रंग बरसावों नी..., सुण जो रे संसारी लोगों..., ऐड़ो जमानो आवेला ... आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।
शुक्रवार को महाआरती के बाद विभिन्न प्रकार के चढ़ावों के लाभार्थियों का बहुमान किया गया। आय-व्यय पेश कर नवनिर्मित समाज भवन के संंबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। डॉ. प्रकाश पटेल, दीपक पटेल का बहुमान हुआ। संरक्षक हेमाराम तरक, अध्यक्ष जवानाराम सोलंकी, कोषाध्यक्ष मानाराम सोलंकी, सचिव पोलाराम करड़ सहित बड़ी संख्या में समाजगण उपस्थित रहे।
चामुण्डेश्वरी की शोभायात्रा का स्वागत
मंड्या. अरकेरे गांव में आषाढ़ के चौथे शुक्रवार को मैसूरु चामुण्डेश्वरी माता मंदिर से देवी प्रतिमा को लाकर गाजे-बाजे सें शोभायात्रा निकाली गई, जो प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। ग्रामीणों ने देवी प्रतिमा की पूजा-अर्चना और पुष्प वर्षा से स्वागत किया। महिलाएं सिर पर कलश रखे शामिल हुईं। शोभायात्रा के बाद पांडाल सजाकर देवी प्रतिमा को विराजमान कर भक्तों ने पूजा की। गांव के ही भुवनेश्वरी स्कूल में माता चामुण्डेश्वरी की विशेष पूजा-अर्चना की।
Published on:
11 Aug 2018 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
