9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्ता का केंद्र बनने से उत्साहित हासन

कुमारस्वामी के 20 महीने के कार्यकाल में हासन हुआ था मालामाल

2 min read
Google source verification
hasan

सत्ता का केंद्र बनने से उत्साहित हासन

बेंगलूरु. राज्य में नई सरकार के गठन के बाद सरकार भले ही बेंगलूरु से चले लेकिन सत्ता का केन्द्र हासन जिले में होगा। संयोग से हासन भी पुराने मैसूरु क्षेत्र का हिस्सा है। पिछले पांच वर्ष से सिद्धरामय्या के मुख्यमंत्री रहते सत्ता का केंद्र मैसूरु बना हुआ था। अब एचडी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही यह मैसूरु से हासन स्थानंातरित होने वाला है। इससे हासन के लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं।

अपने राजनीतिक जीवन में एचडी कुमारस्वामी बुधवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनका गृह जिला हासन है और पिछली बार जब कुमारस्वामी मात्र 20 महीनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे तब न सिर्फ वे हासन जिले में काफी समय बिताते थे बल्कि हासन में बड़ा बदलाव लाने में सफल रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए 20 महीनों में कुमारस्वामी ने 38 बार हासन जिले का दौरा किया था। तब सरकार में पीडब्ल्यूडी और ऊर्जा मंत्रालय संभाल रहे उनके भाई एचडी रेवण्णा ने जिले में कई विकास कार्यों को क्रियान्वित कराया और कुछ प्रमुख शिक्षण संस्थान भी रेवण्णा की देन हैं। यहां तक कि हासन में हवाई अड्डा निर्माण की आधारशिला भी उसी समय रखी गई, लेकिन भूमि अधिग्रहण में आई बाधा से यह पूरा न हो सका।
बावजूद इसके जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, वेटरिनरी कॉलेज सहित कई पीयूसी कॉलेज और हाई स्कूल खुले।

कुमारस्वामी सरकार का ही परिणाम है कि होलेनरसीपुर में इस समय चार फस्र्ट ग्रेड कॉलेज हैं। एक समय जब राज्य में मात्र पांच सरकारी विधि कॉलेज थे, तब उनमें से तीन हासन में ही थे जिसमें से दो होलेनरसीपुर में। इसके पीछे मूल रूप से एचडी देवेगौड़ा और कुमारस्वामी का योगदान माना जाता है। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी रेवण्णा ने कहा था कि अगर जनता दल (ध) की सरकार बनी तो हासन में आईआईटी की स्थापना के अतिरिक्त केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए एक विशेष विश्वविद्यालय भी हासन में स्थापित करने का वादा किया गया है। अब कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ होने से हासन जिले के लोगों की उम्मीद बढ़ गई हैं और कई लंबित परियोजनाओं के पूर्ण होने की उम्मीद भी जगी है।


सिद्धू के सीएम रहते मैसूरु को फायदा
सिद्धरामय्या के दावों के अुसार पिछले पांच वर्षों में मैसूरु जिले के लिए करीब 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू की गईं। इनमें कई परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं तो कई क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में है। इसमें मैसूरु में 135 करोड़ रुपए की लागत से जयदेवा कॉर्डियोलॉजी अस्पताल की स्थापना भी शामिल है। इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का विकास और कई प्रमुख भवनों के नवीनीकरण सहित सिंचाई, जलापूर्ति और सड़क निर्माण की परियोजनाएं शामिल हैं। यही कारण है कि हासनवासियों को भी अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हासन ही राज्य की सत्ता का केन्द्र बिन्दु होगा और मैसूरु की तर्ज पर हासन को भी बड़ा फायदा होगा।