24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नालियों में कचरा फेंकने पर लगेगा भारी जुर्माना

पालिका की पैनी नजर

1 minute read
Google source verification
wastage

नालियों में कचरा फेंकने पर लगेगा भारी जुर्माना

बेंगलूरु. त्योहारों का मौसम शुरू होने के साथ ही शहर में भारी मात्रा में अपशिष्ट उत्सर्जित होने की संभावना भी बढ़ गई है। इसमें मुख्य रूप से फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा फैलाया जाने वाला कचरा रहता है जिससे न सिर्फ सड़कें पट जाती है बल्कि नालियां भी जाम हो जाती हैं।

वरमहालक्ष्मी से लेकर दीपावली तक अब लगातार कई त्यौहारों की रौनक रहेगी। इन त्यौहारों में विविध प्रकार के पूजन विधानों से जुड़ी सामग्री मुख्य रूप से फुटपाथों पर बेचे जाते हैं जिसमें केले के पत्ते, फूल, फल, आम के पत्ते आदि शामिल रहते हैं। अक्सर देखा जाता है कि त्यौहार के बाद बिक्री समाप्त होने के बाद फुटकर विक्रेता भारी मात्रा में अपशिष्ट को नजदीकी नालियों में गिरा देते हैं। इससे नालियां जाम हो जाती हैं और बारिश तो दूर नालियों का पानी भी सड़कों पर बहने लगता है।

त्यौहारी बिक्री के बाद हर वर्ष होने वाली इस परेशानी को इस वर्ष कम करने के लिए बृहद बेंगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) ने फुटपाथ के विक्रेताओं को सख्त चेतावनी जारी की है कि अगर वे नालियों में अपशिष्ट फेकेंगे तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। पूर्व में भी बीबीएमपी ने इस प्रकार की चेतावनी दी थी लेकिन तब इसका कोई असर नहीं हुआ था।

नियम को सख्ती से लागू करने के लिए बीबीएमपी ने तय किया है वह इस बार फुटकर विक्रेताओं को एक जगह पर सारा अपशिष्ट फेंकने को कहेंगे। इससे सफाई करने में आसानी होगी और आम लोगों की परेशानी कम होगी। विक्रेताओं पर नजर रखने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और अगर कोई विक्रेता तय स्थान के अतिरिक्त सड़क या नाली में कचरा फेंकते पाया जाएगा तो उस पर वहीं जुर्माना लगाया जाएगा। बीबीएमपी को उम्मीद है कि इस पहल से विक्रेताओं में डर आएगा और वे सफाई प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।