
एचएसआर ले आउट में खुला कोरोना देखभाल केंद्र
बेंगलूरु. शहर के एचएसआर ले आउट में सरकारी स्कूल के भवन में 80 बिस्तर क्षमता का कोरोना देखभाल केंद्र स्थापित किया गया है।
प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा मंंत्री सुरेश कुमार ने बुधवार को इस केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सात दिनों में सभी सुुविधाओं से युक्त इस देखभाल केंद्र का निर्माण किया गया है। यहां पर चिकित्सकीय ऑक्सीजन की भी आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
इस केंद्र में मरीजों के लिए सुचारु प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सक तथा कर्मचारी उपलब्ध किए जा रहे हैं। इस देखभाल केंद्र में मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ तो ऐसे मरीजों को गहन चिकित्सा के लिए तुरंत कोरोना चिकित्सा अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
मीडिया की भूमिका सराहनीय
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की इस विकट स्थिति में मीडिया अपना दायित्व भलीभांति निभा रहा है। इस महामारी को लेकर कई अफवाहें फैलाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मीडिया कोरोना योध्दा बनकर लोगों को वास्तविक जानकारी उपलब्ध करा रहा है। प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी दिशा- निर्देशों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया ने कारगर भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर बेंगलूरु दक्षिण क्षेत्र के सांसद तेजस्वी सूर्या तथा बोम्मनहल्ली क्षेत्र के विधायक सतीश रेड्डी उपस्थित थे।
Published on:
13 May 2021 05:22 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
