
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि वे उनको जिताकर सत्ता में लाने के लिए प्रदेश की जनता के ऋणी हैं और वे सभी को समान हिस्सा व अवसर प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे। वे बुधवार को रामनगर में कन्नड़ अभिनेता व अपने पुत्र निखिल कुमार की नई फिल्म का टीजर जारी करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे रामनगर में फिर एक बार चुनाव जीते हैं।
वोट मांगने के लिए आते समय लोगों से मिल नहीं पाए थे और अब सत्ता में आने के बाद उन पर काम का भारी दबाव है। कुछ लोग उनको केवल पांच जिलों का मुख्यमंत्री कह रहे हैं, लेकिन उनको इस तरह सीमित नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वे पूरे राज्य के ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रवास के दौरान उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के गावं में रात्रि विश्राम करके वे लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे।
इसी तरह राज्य के युवाओं को पेश आ रही बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने राज्य के कोने कोने में उद्योगों की स्थापना करने व युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सुलभ करवाने की योजना बनाई है। इस मौके पर अनिता कुमारस्वामी, विधायक मुनिरत्ना, मंत्री सा रा महेश, सीएस पुट्टराजू, बंडप्पा काशमपुर, अभिनेता निखिल कुमार उपस्थित थे।
शिवकुमार बोले,बंद भाजपा प्रायोजित
जल संसाधन मंत्री डी.के. शिवकुमार ने का कहना है कि पृथक उत्तर कर्नाटक राज्य की मांग को लेकर किए गए बंद के आह्वान के पीछे भाजपा का हाथ है। शिवकुमार ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ये भाजपा के ही नेता हैं जो राज्य को विभाजित करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा यह गठबंधन सरकार अखंड कर्नाटक के मसले को लेकर आगे बढ़ेगी और हम इस राज्य के किसी भी हिस्से के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हम सभी के साथ समान बर्ताव करेंगे।
Published on:
02 Aug 2018 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
