
तांत्रिक गिरफ्तार, 1.35 करोड़ के गहने जब्त
पत्नी के साथ मिलकर दिया साजिश को अंजाम
रेशमा को जयंत के पास काफी धन होने और पत्नी के अधिक धर्मालु होने की जानकारी थी
बेंगलूरु. कोरमंगला पुलिस ने पूजा करने पर बाबा के दर्शन होने का विश्वास दिलाकर करोड़ों रुपयों के आभूषण चोरी करने वाले एक तांत्रिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कोरमंगला पहले ब्लॉक निवासी ए. किरण (28) के तौर पर की गई है। आरोपी तमिलनाडु का रहने वाला है और वह पेशे से ऑटो चालक है। उसने रेशमा नामक एक युवती से प्रेम विवाह किया था। रेशमा कोरमंगला के जयंत ए. बेडा के यहां गृह सहयोगी के तौर पर काम करती थी। रेशमा को जयंत के पास काफी धन होने और पत्नी के अधिक धर्मालु होने की जानकारी थी। रेशमा और किरण ने मिल कर जयंत को धोखा दिया था।
एक दिन जयंत बाहर काम पर गया तो रेशमा ने जयंत की पत्नी को बताया कि मालिक का नसीब गर्दिश में है, जो विशेष पूजा करने पर सही हो जाएगा। जयंत की पत्नी ने उस पर विश्वास किया और कुछ आभूषण दिए। रेशमा ने आभूषण रखे जाने की जगह देखी। वह मकान में काम करते समय कई आभूषण चुराकर पति के साथ फरार हो गई।
जयंत ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने पहले किरण को गिरफ्तार किया और पता लगाया कि आरोपियों ने सोने और हीरों के आभूषण, एक कार, एक कीमती बाइक की खरीदी। इसके अलावा कोरमंगला मे एक फ्लैट ख्ररीदा था। पुलिस ने किरण की सूचना पर 1.35 करोड़ रुपए कीमत के आभूषण, ढाई किलो चांदी के आभूषण, दो लाख रुपए नकद और अन्य चीजों को बरामद किया है। किरण से जानकारी के अनुसार पुलिस रेशमा को गिरफ्तार करने में सफल रही। उसके पास भी कई आभूषण होने का पता चला है। किरण बाबा बन कर कई बार जयंत के घर गया था। विशेष पूजा के नाम पर कई आभूषण भी चुराए।
Published on:
02 Aug 2018 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
