26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन

शाम को तालाब किनारे पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों ने गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया

2 min read
Google source verification
ganpati

गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन

मंड्या. अरकेरे गांव में सोमवार को गणपति विसर्जन धूमधाम से हुआ। गणपति बप्पा के हिंदी व कन्नड़ गीतों पर नाचते हुए युवकों ने शोभायात्रा निकाली। शाम को तालाब किनारे पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों ने गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया।

रोटरी सदस्यों ने किया पौधरोपण
मैसूरु. रोटरी मैसूरु गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार को पिंजरापोल सोसाइटी परिसर में गो पूजन के बाद 75 पौधे लगाए तथा गो सहायतार्थ हरा-सूखा चारा, पौष्टिक आहार, दवा आदि भेंट की। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष सुमित, निदेशक गौतम सालेचा, उगमराज, रमेशभाई, महेंद्र जैन, मांगीलाल सेठिया, मोडाराम माली आदि उपस्थित थे।


धर्म आराधना में सबसे बड़ा उपकार श्रीसंघ का
मैसूरु. महावीर भवन में जैनाचार्य विजय रत्नसेन सूरीश्वर ने धर्मसभा में कहा कि हमारे जीवन में जो कुछ भी धर्म की आराधना है उसमें सबसे बड़ा उपकार श्रीसंघ का है। उन्होंने कहा कि तीर्थंकर परमात्मा द्वारा स्थापित चतुर्विध श्रीसंघ रूपी साधु-साध्वी, श्रावक- श्राविका, प्रत्येक मोक्ष के इच्छुक के लिए भक्ति और पूजा का पात्र है। तपस्वी उमरादेवी कानमल पगारिया के 11 उपवास तप की निर्विघ्नतया पूर्णाहुति निमित्त शांतराम पेट स्थित उनके गृहआंगन में आचार्य श्रीसंघ के बाजे-गाजे के साथ पगलिए हुए।

सरकारी कॉलेजों के लिए 600 करोड़ जारी

विकास कार्य के लिए निविदा निकाली जाएगी तथा कार्य समय पर पूरा किया जाएगा

मैसूरु. राज्य सरकार ने सरकारी महाविद्यालयों के विकास के लिए छह सौ करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। यह जानकारी जिला प्रभारी और उच्च शिक्षा मंत्री जीटी देवेगौड़ा ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि विकास कार्य के लिए निविदा निकाली जाएगी तथा कार्य समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के सभी सरकारी महाविद्यालयों का विकास करना है। केन्द्र सरकार ने इन महाविद्यालयों के विकास के लिए किसी प्रकार की राशि जारी नहीं की है। मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की जाएगी।