26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर कर्नाटक के साथ हो रहा है अन्याय

जगदीश शेट्टर का मुख्यमंत्री पर आरोप

2 min read
Google source verification
shettar

उत्तर कर्नाटक के साथ हो रहा है अन्याय

बेंगलूरु. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी केवल हासन, मंड्या व रामनगर जिलों के विकास पर ध्यान देकर उत्तर कर्नाटक के साथ अन्याय कर रहे हैं।
शेट्टर ने बुधवार को यहां कहा कि कुमारस्वामी हासन, मंड्या तता रामनगर जिलों के लिए हजारों करोड़ रुपए का अनुदान दे रहे हैं और अधिकतर सारी योजनाओं को इन जिलों में ही चला रहे हैं। क्या मुख्यमंत्री को केवल इन तीनों जिलों के ही हितों की चिंता है और वे उत्तर कर्नाटक क्षेेत्र की सम्पूर्ण उपेक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ भाजपा आंदोलन छेड़ेगी। 10 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानमंडल के अधिवेशन के दौरान भी इस मसले को उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद हुई मंत्रिमंडल की सभी बैठकों में रामनगर, मंड्या तथा हासन जिलों की विकास योजनाओं को मंजूरी देने का सिलसिला जारी रहा है। उन्होंने बजट पेश करते समय भी इन तीनों जिलों को वरीयता दी थी और इस बजट के खिलाफ भी हमने विरोध दर्ज किया था। पिछले छह माह में मंत्रिमंडल की छह सात बैठकें हुई हैं और 70 से लेकर 80 फीसदी तक अनुदान नि जिलों को मिला है। सिंचाई के मामले में भी इन्हीं जिलों को वरीयता मिल रही है। उत्तर कर्नाटक को तो वे पूुरी तरह से भूल गए हैं।
महादयी परियोजना को लेकर भी टालमटोल की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के दस्तावेजों का अध्््ययन करके देखा जाए तो इस विभाग की सारी योजनाएं केवल चार जिलों तक ही सीमित रह गई है। इसकी वजह से उत्तर कर्नाटक के लोगों में मुख्यमंत्री के प्रति गहरी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि बेलगावी अधिवेशन के दौरान नंजुंडास्वामी की रिपोर्ट, संविदान के अनुच्छेद 371 जे के बारे में बहस होनी चाहिए और उत्तर कर्नाटक की समस्याओं पर चर्चा के लिए समय तय किया जाना चाहिए।