27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नम्मा शहर में गुलाबी ठंड की दस्तक ने बढ़ाई सिहरन

कोहरे के कारण केआइए से विमानों का परिचालन हुआ प्रभावित हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
cold

नम्मा शहर में गुलाबी ठंड की दस्तक ने बढ़ाई सिहरन

धारवाड़ में पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का
बेंगलूरु. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गुलाबी ठंड की दस्तक महसूस हो रही है। विशेषकर रात के समय पारा तेजी से नीचे गिर रहा है जिस कारण ठंड बढ गई है। तापमान में गिरावट होने से ठंड बढऩे लगी है। सुबह व रात में कोहरे के कारण ठंड बढ़ जाती है। राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा भी लग रहा है जबकि दिन ढलते ही मौसम सर्द हो जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को धारवाड़ का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा। हालांकि दिन के समय तापमान में सामान्य तौर पर बढ़ोत्तरी हुई और धूप भी खिली रही लेकिन रात के समय पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है। विशेषकर सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम के जानकारों का कहना अगले कुछ सप्ताह तक अब तापमान में इसी प्रकार का उतार-चढ़ाव देखा जाएगा इससे अलग अलग क्षेत्रों में सर्दी और बढ़ेगी।
बेंगलूरु में भी दिन के समय लोगों को खिली धूप का आनंद मिल रहा है लेकिन शाम के बाद से ही तापमान तेजी से नीचे आने लगता है। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने से लोगों को गुलाबी ठंड झेलनी पड़ी। ठंड के साथ ही सुबह कोहरे का असर भी बढने लगा है।
मंगलवार को कोहरे के कारण दृश्यता में कमी की वजह से केम्पैगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआइए) से 39 विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया लेकिन शाम होते ही फिर से तापमान में गिरावट होने से ठंडक बढ़ गई।