
Kempegowda International Airport
Kempegowda International Airport (केआइए) पर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) के लिए अलग टर्मिनल होगा। एक सितम्बर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन नव निर्मित टर्मिनल-2 से होगा जबकि टर्मिनल-1 घरेलू उड़ानों के लिए होगा। एक सितंबर से नई व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य है और तेजी से काम जारी है। 31 अगस्त अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टर्मिनल-1 से उड़ान भरने का आखिरी दिन होगा।
बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एडवांस बैगेज ड्रॉप और स्क्रीनिंग सिस्टम के अलावा अंतरराष्ट्रीय परिचालन के हिस्से के रूप में सीमा शुल्क और अन्य एजेंसियों के कार्यालय टर्मिनल-2 पर तैयार हो रहे हैं। नए टर्मिनल पर ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स और लाउंज सहित अन्य सुविधाएं स्थापित करने पर भी काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने 11 नवंबर 2022 को केआइए के टर्मिनल-2 के पहले चरण का उद्घाटन किया था।
टी-2 से उड़ानों का परिचालन 15 जनवरी से शुरू हुआ था। अभी तीन घरेलू विमानन कंपनियां टी-2 से उड़ानों का परिचालन कर रही हैं। हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी बेंगलूरु इंटरनेशनल हवाई अड्डा लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक एक बार अंतरराष्ट्रीय परिचालन टी-2 में स्थानांतरित हो जाने के बाद, केआइए के टी1 का नवीनीकरण किया जाएगा। टी1 ने 15 साल पहले 24 मई 2008 को परिचालन शुरू किया था।
Published on:
09 Jun 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
