17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभ भावों से ही कर्म निर्जरा

महावीर को आहार दान, अपने घर पर स्वयं के हाथों से बहराने की उत्कृष्ट भावना शुभ भवों को स्पर्श करते हुए भायी थी

2 min read
Google source verification
jainism

शुभ भावों से ही कर्म निर्जरा

बेंगलूरु. हनुमंतनगर जैन स्थानक में साध्वी सुप्रिया ने कहा कि हमारे भाव यदि उत्कृष्ट रहते हैं तो हमारे कर्मों की निर्जरा होती रहती है। साधक जिनवाणी पर अटूट श्रद्धा आस्था रखे तभी हमारी शुद्ध पवित्र निर्मल आत्मा होगी। मन से ही कर्मों का बंध और मन से ही कर्मों की निर्जरा होती है। भावों की शुभ-अशुभ परिणामों के फल को शास्त्रों में वर्णित कथानकों के माध्यम से बताया कि जीरण सेठ ने चातुर्मास में निरंतरचार माह भगवान महावीर को आहार दान, अपने घर पर स्वयं के हाथों से बहराने की उत्कृष्ट भावना शुभ भवों को स्पर्श करते हुए भायी थी।

साध्वी सुविधि ने कहा कि गुरु हमारे लिए परम उपकारी हंै, जो अज्ञान व अंधकार को दूर कर सम्यक ज्ञान की रोशनी से जीवन को आलोकित कर देते हैं। साध्वी प्रियांशी ने गीतिका प्रस्तुत की। साध्वी सुमित्रा ने मंगल पाठ किया। शांताबाई खिंवसरा ने प्रत्याख्यान ग्रहण किए। संचालन संघ उपाध्यक्ष अशोक कुमार गादिया ने किया। रविवार को आचार्य आनंद ऋषि एवं केवल मुनि की जयंती मनाई जाएगी।

संत महापुरुष मतलब अच्छी संगत
बेंगलूरु. शांतिनगर जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आचार्य महेंद्र सागर सूरी ने कहा कि संत महापुरुष मतलब अच्छी संगत, अच्छी वाणी, कुल मिलाकर अच्छाइयों का मेला। उन श्रेष्ठ पुरुषों के संपर्क में आकर, उनकी वाणी का श्रवण और पठन का परायण होता है। उनकी वाणी को अपने मन, मस्तिष्क और जीवन में स्थान देेते हैं तो साधारण सा दिखने वाले संपर्क का परिणाम असाधारण परिणाम दे सकता है। तब हम और दुनिया के लोग कह सकते हैं कि दिखाने में कली पर परिणाम आ जाए तो बूंद से सिंधु भर ही जाए।

रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर 15 को
बेंगलूरु. सर्वजन एकता मंच की ओर से उत्तरप्रदेश सेवा मंडल, भारतीय मानव सेवा संघ, छठ पूजा सेवा समिति, अखिल भारतीय जन सेवा संगठन, कर्नाटक उत्तर भारतीय समाज के सहयोग से 15 अगस्त को लालबाग गेट के डबल रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे रक्तदान और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।