17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाणी ऐसी बोलें कि लोग सुनते ही रह जाएं

धर्मसभा: गोडवाड़ भवन में उपाध्याय रविंद्र मुनि के सान्निध्य में ओमकार का उच्चारण

2 min read
Google source verification
jainism

वाणी ऐसी बोलें कि लोग सुनते ही रह जाएं

बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा के तत्वावधान में गोडवाड़ भवन में उपाध्याय रविंद्र मुनि के सान्निध्य में ओमकार का सामूहिक उच्चारण करवाते हुए रमणीक मुनि ने कहा कि वाणी ऐसी बोलनी चाहिए कि जिसे सुनने के लिए लोग तरस जाएं, उसे सुनते ही रह जाएं। उन्होंने कहा कि मन बोझिल होता है, तन भारी होता है उससे कई बीमारियां लग जाती हैं। शरीर की 90 प्रतिशत बीमारियां मन के द्वारा होती हैं। जिसका मन भारी होता है उसे डिप्रेशन, तनाव की बीमारी हो जाती है।

सम्मान पाना चाहते हो तो अन्य का भी सम्मान करना होगा। कड़वे वचन कभी नहीं बोलना चाहिए। कड़वे वचनों से बैर भावना पैदा होती है। मांगलिक प्रदान करते हुए उपाध्याय रविंद्र मुनि ने ऋषभ मुनि के मासखमण के तहत 29वें उपवास तपस्या की अनुमोदना की। चिकपेट शाखा के महामंत्री गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि चिकपेट महिला शाखा की ओर से प्रात: 6 से सायं 6 बजे तक लोगग्स जाप किया गया। शुक्रवार को चौमुखी जाप के लाभार्थी चंदनमल संतोष सिंघवी का रविंद्र मुनि ने जैन दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। ऋषि मुनि ने गीतिका सुनाई। मुख्य संयोजक रणजीतमल कानंूगा , उप नगरों के श्रद्धालु तथा कोटा, मुंबई व सवाईमाधोपुर के श्रद्धालु मौजूद रहे।

चातुर्मास की महिमा का बखान
मंड्या. वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ व कर्नाटक जैन स्वाध्याय संघ की ओर से धर्म आराधना कार्यक्रम आयोजित किया गया। शांतिलाल डूंगरवाल, भंवरलाल कवाड़ ने चातुर्मास की महिमा बताई। अभय कुमार गांधी ने धार्मिक क्रियाओं की प्रेरणा दी। भंवरलाल दलाल ने मेहनत की कमाई को कुसंगत में नहीं गंवाने की अपील की। दीपक बोहरा ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन के मोल को समझें। अध्यक्ष मदनलाल दलाल, श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे। संचालन शांतिलाल कवाडिय़ा ने किया।

एक शाम महादेव के नाम कल
बेंगलूरु. माली (सैनी) समाज युवा संगठन, वर्तूर के तत्वावधान में श्रावण माह के उपलक्ष्य में रविवार को वर्तूर स्थित माली (सैनी) समाज भवन में एक शाम महादेव के नाम जागरण का आयोजन होगा। इसमें सिरीयारी वाले सोनू महाराज भजनों की प्रस्तुति देंगे।