
खमा खमा ओ म्हारा रुणिचा रा धणिया....
बेंगलूरु. श्रीरामनाम प्रचार समिति व श्याम गोशाला के संयुक्त तत्वावधान में मैसूरु रोड स्थित राजपुरोहित समाज भवन में रुणिचा रामदेव जागरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में गायक मुन्ना व्यास ने बाबा रामदेव का आह्वान करते हुए खमा खमा ओ महरा रुणिचा रा धणिया थान तो ध्याव आखो मारवाड़ ओ आखो गुजरात ओ.... भजन की प्रस्तुति दी तो उपस्थित भक्तगण झूम उठे।
मुन्ना व्यास ने भगवान के जीवन चरित्र की महिमा बताते हुए कहा कि भगवान ही एक ऐसे हैं जो मनुष्य के जीवन को सार्थक कर सकते हैं। इस अवसर पर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। समिति सदस्यों ने परिवार सहित पूजन किया। गायक दिनेश शम्भूदयाल पारीक एवं दिनेश तुलस्यान ने गणेश वंदना व मधुर भजनों प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। मेहमान कलाकारों का समिति द्वारा सम्मान किया गया। देर रात तक भक्तों ने भजनों का आनन्द लेते हुए रामदेव के विवाह की झांकी के दर्शन किए।
श्याम गौशाला के प्रधान सतीश गोयल, सुरेश मोदी, ऋषि गुप्ता, चतर्भुज गुप्ता का भी सम्मान किया गया। बिमल सुरोलिया, सुभाष राजपुरोहित, भंवर सिंह राजपुरोहित, अर्जुन सिंह राजपुरोहित, रामजी प्रजापत, महावीर प्रजापत का सहयोग रहा। लोगों ने बाबा की ज्योत के दर्शन किए। संचालन विमलेश जोशी ने किया। कनक शर्मा ने धन्यवाद दिया।
धनदास वैष्णव बने युवा परिषद के अध्यक्ष
बेंगलूरु. कर्नाटक वैष्णव युवा परिषद, बेंगलूरु के तत्वावधान में टुमकुर रोड स्थित वैष्णव धाम में वर्तमान अध्यक्ष विकास वैष्णव राणावास की अध्यक्षता में आमसभा संपन्न हुई। सभा में नए अध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही हुई। युवा अध्यक्ष का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर विकास वैष्णव ने अपना इस्तीफा कमेटी सदस्यों को सौंपा।
इसके बाद धनदास वैष्णव, बिठोड़कला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष धनदास वैष्णव ने संबोधन में युवा परिषद की सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विकास वैष्णव, ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश इसाली, घीसूदास चेलावास, हरीदास मलवली, भंवरदास रास, सुरेश धुंधला, महेंद्र मालपूरी, कालूदास, बाबूदास रास, महेंदू रास, भंवरदास पीपलाज, लक्ष्मणदास कंटालिया सहित परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
Published on:
18 Sept 2018 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
