25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किकी नृत्य करने वालों को जेल भेजेगी पुलिस

परेशानी का सबब : किकी चैलेंज से दूर रहें युवा : परमेश्वर

2 min read
Google source verification
KIKI

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप जेल की सलाखों के पीछे डांस करें, किकी चैलेंज से आप कानून को किक करेंगे न कि डांस को किक करेंगे

बेंगलूरु. राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य के युवाओं को सुझाव जारी करते हुए कहा कि वे किकी डांस चैलेंज से दूर रहें, क्योंकि यह अपनी जान से खिलवाड़ करने के साथ ही अन्य लोगों के लिए खतरनाक है। राज्य में किकी डांस चैलेंज की कुछ घटनाओं के सामने आने की कथित सूचनाओं के बाद उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को बयान जारी करते हुए नागरिकों, विशेषकर युवाओं से इससे दूर करने की अपील की।

दरअसल, कैनेडियन रैपर ड्रैक के गाने किकी डू यू लव मी पर डांस मूव्स करते हुए लोग सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इसमें चलती हुई कार से उतरकर डांस मूव्स करते हैं और फिर वापस उसमें बैठ जाते हैं। इस दौरान कार की स्पीड 10 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है। यह सोशल मीडिया पर किकी चैलेंज के नाम से ट्रेंड कर रहा है। किकी चैलेंज की कुछ घटनाओं के कर्नाटक में सामने के आने के बाद राज्य पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी की थी और अब परमेश्वर ने लोगों से इससे दूर रहने की अपील की है। परमेश्वर ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सोशल मीडिया पर जो चल रहा है वह आम लोगों के जीवन के लिए खतरनाक साबित होगा। अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उन पर निगरानी रखनी चाहिए। इस बीच पुलिस ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह यातायात नियमों का उल्लंघन है और एक दंडनीय अपराध है। बेंगलूरु पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर आप सड़क पर किकी चैलेंज करेंगे तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप जेल की सलाखों के पीछे डांस करें। किकी चैलेंज से आप कानून को किक करेंगे न कि डांस को किक करेंगे।