शिवमोग्गा जिले के इस 1 मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में तेंदुआ बाहर की चाहरदीवारी से घर में दाखिल होता दिखाई देता है। घर के अंदर जाने से पहले तेंदुआ चाहरदीवारी पर कुछ सेकंड तक पंजों के बल बैठकर देखता है। इस दौरान घर के परिसर में मौजूद कुत्ता उस पर भौकता है। लेकिन तेंदुआ चुपचाप चारदीवारी से नीचे उतरता है।
इसके बाद वीडियो में तेंदुआ घर में खड़ी कार की ओट लेता है फिर कुत्तेे को जाकर दबोच लेता है। इसके बाद वह फिर दीवार के पास पहुंचता है और कुछ देर रुकने के बाद एक उंची छलांग लगाकर घर से बाहर निकल जाता है।
घटना रात की है इसलिए वीडियो (Video) में तेंदुआ अधिक साफ नहीं दिख पा रहा है। उधर हासन जिले में श्रवणबेलगोला के मंदिर परिसर के आसपास एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा है।
इस वीडियो को भी देखें : मंदिर परिसर में घुसा तेंदुआ
तेंदुआ मंदिर परिसर के कार्यालय भवन और भोजन कक्ष के आसपास घूमता नजर आया था। आस-पास कई घना जंगली क्षेत्र होने के कारण अक्सर इन इलाकों में तेंदुए की आवाजाही के कारण आतंक का माहौल बना रहता है। तेंदुए के इस तरह घरों में घुसने की घटना से लोगों में भय व्याप्त है।