5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म के अनुसार जीवन जीएं, मनुष्य जन्म को सफल बनाएं

आचार्य विमलसागर के प्रवेश समारोह में उमड़े श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
acharya vimal sagar

मैसूरु. आचार्य विमलसागर सूरीश्वर और गणि पद्मविमलसागर ने अपने शिष्यों के साथ वर्षावास के लिए मंगल प्रवेश किया। हजारों की संख्या में देश-विदेश के भक्तगण जैनाचार्य के स्वागत और प्रवेश समारोह में उमड़े। 300 से अधिक स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं और कर्मचारियों ने चातुर्मास की तैयारियों में एक माह तक अथक परिश्रम किया। राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और विदेश से करीब 1500 से अधिक श्रद्धालु भक्तगण मैसूर पहुंचे। अनेक संघों और संगठनों ने अपनी-अपनी गणवेश में वर्षावास प्रवेश समारोह में भाग लिया। नजराबाद स्थित शिक्षक सदन के मैदान में वर्षावास के विविध कार्यक्रमों के लिए भव्य पंडाल बनाया है। इसी पंडाल में चार माह तक धर्मसभा आयोजित होगी। टीनएजर्स और युवाओं के जीवन-उन्नयन के लिए चातुर्मास में अनेक कार्यक्रम होंगे। लाभार्थी जवेरीलाल लुंकड़ परिवार ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए श्रीफल अर्पित कर विशाल पंडाल का उद्घाटन किया। कोरियोग्राफर अरुण चौधरी के निर्देशन में 35 सदस्यों की टीनएजर्स टीम ने सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। भारतीय वायु सेना के कमांडर ललित कुमार जैन तथा पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था ) मुत्तुराजू प्रवेश समारोह में विशेष रूप से सम्मिलित हुए। दोनों ने समाजोपयोगी विचार प्रस्तुत कर आचार्य से आशीर्वाद ग्रहण किए। कल्याण मित्र वर्षावास समिति की ओर से पदाधिकारियों ने लाभार्थी परिवार और अतिथियों का अभिनंदन किया। वर्षावास प्रवेश समारोह के उपलक्ष्य में मुम्बई के भंवरलाल पालरेचा परिवार ने सभी साधुओं को कंबल अर्पित की। राजेश भंसाली ने सभी श्रमणों का गुरु पूजन किया। भिवंडी के हेनी शाह ने भक्ति संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। चेन्नई के मनोज राठौड़ ने संचालन किया। अशोक दांतेवाड़िया ने स्वागत किया। कांतिलाल चौहान ने कार्यक्रम की संयोजना की। लाभार्थियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आचार्य विमलसागर सूरीश्वर ने कहा कि हम मैसूरु को जगाने आए हैं। धर्म के अनुसार जीवन जीकर हम अपने मनुष्य जन्म को सफल बना सकते हैं। वरघोड़ा में सीरवी समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष जयराम सीरवी,चैनाराम, ढगलाराम,समाजसेवी महेंद्र सिंह राजपुरोहित,चैन सिंह सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज गेर मंडल के सदस्य व श्रद्धांलु उपस्थित रहे।