19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग-बिरंगी राखी से सजे बाजार

रविवार को मनाया जाएगा भाई-बहन का त्योहार

2 min read
Google source verification
rakhi

रंग-बिरंगी राखी से सजे बाजार

बेंगलूरु. भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षा बंधन रविवार को मनाया जाएगा। त्योहार को खुशी से मनाने के लिए बहनों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
बहनों ने दूर रह रहे भाइयों को राखियां डाक से रवाना कर दीं। कई भाइयों को बहन की राखी मिल गई तो कई भाई अभी राखी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बहनों को भी राखी भाई तक पहुंचने की फिक्र लगी है। बाजारों में राखी की दुकानें सजी हुई हैं, जिन पर बहनें भाइयों के लिए अच्छी से अच्छी राखी पसंद कर रही हंै तो छोटे बच्चों की पसंद का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

बाजारों में जहां राखी की बिक्री काफी हो रही है, वहीं अन्य सहायक सामग्री का बाजार भी गरम है। मिठाईं की दुकानें भी सज चुकी हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांधेंगी तो बदले में भाई भी प्यार स्वरूप बहनों को उपहार प्रदान करेंगे। इसके लिए भाई बहनों को उनके मनपसंद के उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं।

तपस्वी का अभिनंदन
मैसूरु. जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ भवन में साध्वी लब्धिश्री आदि ठाणा-3 के सान्निध्य में सायरबाई के मासखमन तपस्या के प्रत्याख्यान कार्यक्रम हुआ। तेरापंथ भवन से रवाना हुई शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होकर पुन: तेरापंथ भवन पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित हुई। आयुषी देरासरिया ने मंगलाचरण किया। उपाध्यक्ष अमरचंद दक ने स्वागत किया। तेयुप मंत्री प्रमोद मेहता, महिला मंत्री खामोश मेहर, मदन सिंह चौहान आदि ने विचार व्यक्त किए। साध्वी आराधनाश्री ने कहा कि सुख से जीने के लिए संयमित जीवन जीना आवश्यक है।

कन्या मंडल ने कव्वाली, ज्ञानशाला के बच्चों व किशोर मंडल ने नाटक प्रस्तुति दी। तेयुप अध्यक्ष मुकेश गुगलिया ने साध्वी कनकप्रभा के संदेश व उपाध्यक्ष राजेश आच्छा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। साध्वी लब्धिश्री ने कहा कि जब आत्मा और शरीर की भिन्नता का अहसास होता है तब तपस्या की शुरुआत होती है। तेरापंथ सभा द्वारा तपस्वी बहन का अभिनंदन किया गया। संचालन साध्वी यशोमति ने किया।