
तिल-तिल कर मर गया 15 वर्ष पुराना वृक्ष
टीका लगने के करीब तीन सप्ताह बाद पेड़ पूरी तरह से सूख गया
बेंगलूरु.
राजराजेश्वरी नगर में बीइएमएल लेआउट पंचशील ब्लॉक के शांति मार्ग स्थित एक घर के बाहर 15 वर्षों से खड़ा पेड़ अब नहीं रहा। आरोप है कि पेड़ को सुखाने के लिए पारे का टीका लगाया गया था। टीका लगने के करीब तीन सप्ताह बाद पेड़ पूरी तरह से सूख गया है। घर के चिकित्सक मालिक पर टीका लगाने का आरोप है।
पंचशील ब्लॉक आवासीय कल्याण एसोसिएशन ने छह नवंबर को घर के मालिक के खिलाफ बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के वन विभाग के वन अधिकारी से लिखित शिकायत की है। पेड़ को बचाने व मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वेंकेटेश ने बताया कि तमाम कोशिशें के बावजूद पेड़ को बचाया नहीं जा सका। पर्यावरणविद और वन्यजीव संरक्षक जोसेफ हूवर ने बीबीएमपी और वन विभाग पर पेड़ को बचाने की कोशिश और मकान मालिक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
Published on:
26 Nov 2019 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
