
जिला प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडूराव ने सोमवार को मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) के कुंजतबैल और कोनाजे स्थित लेआउट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुडा आयुक्त मोहम्मद नजीर, अध्यक्ष सदाशिव उल्लाल और उपायुक्त दर्शन एच. वी. के साथ चर्चा की।
निरीक्षण के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोनाजे लेआउट का काम नवंबर तक पूरा किया जाए। सडक़ों और बिजली आपूर्ति का कार्य जारी है। कोनाजे लेआउट का स्थान काफी उपयुक्त है, और जैसे ही काम पूरा होगा, खरीदार पूरी राशि देने के लिए आगे आएंगे।
कुंजतबैल लेआउट के संबंध में मंत्री ने कहा कि साइटों की ऊंची कीमत खरीदारों की कम प्रतिक्रिया का मुख्य कारण है। कुछ अधूरे कार्यों को पूरा करना बाकी है। जब सभी कार्य पूरे हो जाएंगे, तब हमें अपनी साइटों का मार्केटिंग अभियान चलाना होगा, ताकि खरीदारों को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने उपायुक्त को मुडा के तीनों लेआउट की मासिक समीक्षा करने के निर्देश दिए।हाल ही में मंत्री ने मुडा की समीक्षा बैठक में कुंजतबैल लेआउट परियोजना में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने इस परियोजना को घाटा देने वाली योजना बताया, क्योंकि भूमि अधिग्रहण पर पहले ही बड़ी राशि खर्च की जा चुकी है, और परियोजना से लाभ की संभावना कम है।
Published on:
28 Oct 2025 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
