
छोटे मोटे विवाद तो चलते रहते हैं: खंड्रे
बेंगलूरु. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने बागलकोट में कहा कि गठबंधन सरकार में छोटे-मोटे विवाद तो आते ही रहते हैं और तमाम विवादों को समन्वय समिति की बैठक में चर्चा के बाद दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के अनेक विधायक कांग्रेस में शामिल होने के लिए आतुर हैं लेकिन फिलहाल हमने उनको सही मौका आने तक प्रतीक्षा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
कांग्रेस व जद-एस के बीच मतभेद नहीं: कुमारस्वामी
मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस व जनता दल-एस के बीच राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर किसी प्रकार के मतभेद नहीं हैं। कुमारस्वामी ने मंगलवार को मैसूरु के पास सुत्तूर में संवाददाताओं से कहा कि हासन में कांग्रेस व जद-एस के बीच तालमेल को लेकर समस्याएं हैं। इसी वजह से उन्होंने कहा था कि स्थानीय स्तर पर दोनों दलों के बीच समस्याएं हैं, लेकिन मेरे बयान को गलत अर्थ दिया गया है। राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस व जद-एस में किसी तरह के मतभेद नहीं हैं।
स्थानीय स्तर की समस्याओं को हम ही जल्द ही साथ बैठकर दूर कर लेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार स्थिर है। कुछ अनिवार्य कारणों से समन्वय समिति की बैठक नहीं बुलाई जा सकी। कोडुगू में बाढ़ आने के कारण जान माल की क्षति हुई है और कोडुगू के लोगों को नया जीवन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि गठबंधन सरकार के घटक दलों में मतभेदों के कारण कोडुगू की बाढ़ की आड़ लेकर समन्वय समिति की बैठक को टाला जा रहा है।
---
सीएम से चर्चा के बाद करेंगे निर्णय : शिवकुमार
महादयी नदी जल बंटवारा मामला
बेंगलूरु. जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि महादयी नदी जल पंचाट के फैसले में राज्य की आवश्यकताओं के साथ इंसाफ नहीं हुआ है और इस संबंध में आगे के संघर्ष की रूपरेखा के संबंध में मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के साथ चर्चा करके कोई निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मसले पर प्रदेश के हितों की रक्षा करने के लिए हम कानूनी लड़ाई लडऩे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि वे इसी सप्ताह अधिकारियों के दल के साथ महादयी बेसिन का दौरा करके निरीक्षण करेंगे और मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करके अगले कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के साथ हुए भेदभाव के खिलाफ सभी दलों को राजनीति करने के बजाय एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में पूछे सवालों का शिवकुमार ने जबाव देने से इनकार कर दिया।
Published on:
29 Aug 2018 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
