1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने दान किया ब्रेन डेड पति का हृदय

प्रत्यारोपित हृदय तमिलनाडु के 27 वर्षीय राजेश (परिवर्तित नाम) का है

2 min read
Google source verification
heart

पत्नी ने दान किया ब्रेन डेड पति का हृदय

बेंगलूरु. पति के ब्रेन डेड होने के बाद पत्नी ने उसके हृदय को दान कर दिया। इससे एक विद्यार्थी को नई जिंदगी मिली। यातायात पुलिस ने मंगलवार को ग्रीन कॉरिडोर बना एम्बुलेंस को रास्ता दिया। चालक ने धड़कते हृदय को विक्टोरिया अस्पताल से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित एम.एस. रामय्या नारायण हृदय केंद्र करीब 13 मिनटमें पहुंचाया।

हृदय के पहुंचते ही चिकित्सकों ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर के 18 वर्षीय विद्यार्थी माधव (परिवर्तित नाम) के शरीर में नए हृदय को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया। हृदय प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. रविशंकर शेट्टी ने बताया कि प्रत्यारोपित हृदय तमिलनाडु के 27 वर्षीय राजेश (परिवर्तित नाम) का है। राजेश 15 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। विक्टोरिया अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों की टीम ने मंगलवार को उसे ब्रेन डेड प्रमाणित किया। राजेश की पत्नी ने हृदयदान का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि माधव डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी (हृदय शरीर में जरूरत के मुताबिक रक्त पंप करने की अपनी प्राकृतिक क्षमता खो देता है) का मरीज था। हृदय प्रत्यारोपण ही इसका पूर्ण उपचार है।


प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य आरक्षी पुलिस बल (केएसआरपी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भास्कर राव ने यलहंका के कूडलु में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र कर उद्घाटन किया। भास्कर राव ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस कर्मचारियों और नागरिकों की सुविधा के लिए जन औषदि केन्द्र आरंभ किया गया है। यह केन्द्र कूडलु स्थित नौवें केएसआरपी के परिसर में आरंभ किया गया। नौवें केएसआरपी बटालियन के कमांडेंट कुलदीप कुमार जैन, ड्रग कंट्रोलर नियंत्रक मंजुला और अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

धारवाड़ में मॉडल रूम शुरू
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने मंगलवार को धारवाड़ के मल्टी डिसीप्लीनरी रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में यात्री आरक्षण प्रणाली, अनारक्षित टिकट प्रणाली, मालभाड़ा सूचना प्रणाली के मॉडल रूम का शुभारंभ किया। इस पर करीब एक करोड़ 96 लाख रुपए की लागत आई। प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक जीजे प्रसाद, प्रधान मुख्य अभियांत्रिकी यूएसएस यादव, मुख्य प्रधान अधिकारी राजीवन, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं टेलिकम्युनिकेशन अभियांत्रिकी वीके गोयल, मंडल रेल प्रबंधक राजेश मोहन व अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।