29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उडुपी में सर्वाधिक 11 सेमी बारिश

अगले दो दिन में भारी वर्षा की संभावना

2 min read
Google source verification
rain

बेंगलूरु. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में दक्षिण पश्चिम मानसून कमजोर रहा। तटीय कर्नाटक के अधिकांश स्थानों व आंतरिक कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश 11 सेमी उडुपी में दर्ज की गई। कोलूर में 10, करकला 9, अगुम्बे 8 , मुदुबिदर 7, कोटा 6 , कुंडापुर, सिद्धपुरा, कद्र, नीलमंगल में 4-4 सेमी, धर्मशाला, कामरदी में 3, मुल्की, शिरली, गेर्सोप्पा, गोकर्ण, कैसल रॉक, औरद, श्रंगेरी, कोट्टिघेरा, जीकेवीके, मगदी में 2-2 सेमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है।

केआर नगर में 11 व 12 को मनेगा जल उत्सव
जलाशयों का होगा सौन्दर्यीकरण
मैसूरु. राज्य सरकार मैसूरु के विश्व प्रसिद्ध दशहरा उत्सव से पूर्व चारों जलाशयों का पर्यटन की दृष्टि से सौंदर्यीकरण करेगी। वहीं तीन जिलों में तीन प्रमुख झरनों पर जल उत्सव मनाने की योजना बनाई है। सरकार ने 50 लाख रुपए का बजट भी जारी किया है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक जनार्दन ने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक हजारों पर्यटक चंचनकट्टे, भरचुक्की और गगनचुक्की झरने की रंगीन छटा के गवाह बनेंगे। मैसूरु, मंड्या और चामराजनगर जिलों के झरनों का प्रमुख पर्यटन स्थलों के रूप में विकास कर जल उत्सव मनाने की तैयारी पूरी तरह से चल रही है।
केआर नगर में चंचनकट्टे में 11 और 12 अगस्त को जल उत्सव मनाया जाएगा। लोक कलाकार, सिने स्टार और पर्यटन मंत्री सारा महेश के निर्वाचन क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

---
नाटक का मंचन
मंड्या. शहर के कला मंदिर में गुरुवार को लोक कलाकारों ने महाभारत कुरुक्षेत्र नाटक का मंचन किया गया। कलाकारों ने महाभारत के विभिन्न प्रसंगों की प्रस्तुति दी। आयोजन में कला निर्देशक किसनेराजु, डीएसपी गंगाधर स्वामी, अपाजी गौड़ा, योगेश, जयराम, सतीश आदि कलाप्रेमी उपस्थित थे।

---

युवक की मौत
मंड्या. मलवहल्ली-कनकपुरा मार्ग पर गुरुवार शाम बस से ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार हनुणकोप्पल निवासी प्रवीण (24) की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।