
डॉ शिवकुमार स्वामी से मिले मुनि प्रज्ञासागर
धर्म पर की चर्चा
पुष्पहार एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन
तुमकूरु. तुमकुर के 600 वर्ष प्राचीन सिद्धगंगा मठ में पहली बार पहुंचे प्रज्ञासागर मुनि ने मठ के संस्थापक 112 वर्षीय वयोवृद्ध डॉ शिव कुमार स्वामी से मुलाकात कर धर्म चर्चा की।
इस मौके पर मुनि ने अपनी बहुचर्चित किताब 'डलठववा' स्वामी को प्रदान की। साथ ही मुनि ने रजत श्रीफल भेंटकर स्वामी को स्वस्थ एवं सुखद जीवन के लिए अपना आशीर्वाद दिया।
मुनि संघ एवं समाज द्वारा स्वामी का पुष्पहार एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस मुलाकात पर मुनि ने कहा कि इतने विशाल मठ का संचालन कर स्वामी ने भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित कर दिया है।
अल्प प्रवास के दौरान मठ के विशाल प्रांगण में एकरूपता लिए गणवेश में उपस्थित 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को आशीर्ववचन प्रदान करते हुए सफलता के सूत्र दिए एवं संस्कारों का पाठ पढ़ाया। मठ में अध्ययनरत इन हजारों बच्चों की उपस्थिति और मंचासीन प्रज्ञासागर मुनि का यह दृश्य अत्यंत मनभाव होकर प्राचीन गुरुकल का दर्शन करा रहा था। इस आयोजन में तुमकुर जैन समाज के पचेश जैन, बाहुबली, आरएन पद्मानाभ, अनंतराज, बीजी सुरेश, डीएस कुमार, रमेश सहित अनेक भक्तों ने सहयोग प्रदान किया।
तेजराज मार्गदर्शक, गोविंदराज चेयरमैन
संतो की चातुर्मास मंगल प्रवेश शोभायात्रा
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा के तत्वावधान में लालबाग रोड स्थित गोडवाड़ भवन में संतो के चातुर्मास मंगल प्रवेश शोभायात्रा के लिए तेजराज भीलवाडिय़ा को मार्गदर्शक व गोविंदराज भीलवाडिय़ा को चेयरमैन मनोनीत किया गया है।
चिकपेट शाखा के महामंत्री गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि रवीन्द्र मुनि व सर्वधर्म दिवाकर रमणीक मुनि का गोडवाड़ भवन में चातुर्मास का मंगल प्रवेश आगामी 22 जुलाई को होगा। इस मौके पर शांतिनगर क्षेत्रसे गोडवाड़ भवन में शोभायात्रा का आयोजन होगा।
शोभायात्रा में चिकपेट शाखा की युवा शाखा व महिला शाखा की टीम मार्गदर्शक तेजराज भीलवाडिय़ा व चेयरमैन गोविंदराज भीलवाडिय़ा के निर्देशन में सहयोग करते हुए कार्य करेंगी।

Published on:
13 Jun 2018 07:43 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
