28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई भूखा न रहे, रहने को मिले साया-शारदा चौधरी

जीवदया, गोरक्षा सेवा समिति की पहल

less than 1 minute read
Google source verification
कोई भूखा न रहे, रहने को मिले साया-शारदा चौधरी

कोई भूखा न रहे, रहने को मिले साया-शारदा चौधरी

बेंगलूरु. बेंगलूरु की जीव दया गोशाला, गो रक्षा समिति एवं जैन महिला जागृति मंच की ओर से शहर में जरूरतमंदों को जहां रहने के लिए अस्थाई तौर पर छत उपलब्ध कराई है। वहीं सुबह के नाश्ते से लेकर शाम के खाने तक की व्यवस्था भी की है। यह व्यवस्था १५ अप्रेल तक निरंतर जारी रहेगी। यह व्यवस्था समिति एवं मंच की अध्यक्ष शारदा जवाहर चौधरी के निर्देशन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। सामाजिक सरोकारों के विभिन्न क्रियाकलापों में अग्रणी रहने वाली शारदा ने बताया कि कोरोना संकट में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा, न ही रहने की असुविधा होगी इस बाबत वह अपने स्तर पर सामूहिक सहयोग से प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर के वीवी पुरम, शंकरपुरम, शांतिनगर, ओकलीपुरम, चामराजपेट, सिटी मार्केट व मैजस्टिक आदि क्षेत्रों में मजदूर वर्ग, निम्न आय वर्ग के तथा प्रवासी राजस्थानी व स्थानीय लोगों को चाय, नाश्ता व भोजन के पैकेट सुबह, दोपहर तथा शाम को युवाओं की टीम के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं। समिति से जुड़े युवाओं में राहुल जैन, विशाल, कैलाश, दीपक, उत्तम जैन, ऋषभ, हरीश, आशीष, किरण जैन व आनंद शेट्टी सेवा कार्य तन्मयता से लगे हैं। सेवा कार्य 15 अप्रेल तक सुचारू रूप से जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार अनेक गोशालाओं में भी चारे आदि की व्यवस्था वे सामूहिक सहयोग से कर रही हैं। शारदा ने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर लोगों से घरों में ही रहते हुए सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने की भी अपील की है।