
एक शाम विष्णु भगवान के नाम
मैसूरु. मरुधर राइका समाज सेवा संघ के तत्वावधान में हल्लतकैरी स्थित कर्नाटक सीरवी समाज सभा भवन में एक शाम विष्णु भगवान के नाम भजन संध्या व रात्रि जागरण संपन्न हुआ। विष्णु भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अमृतलाल भट्ट ने पूजा अर्चना संपन्न करवाई। गायक बाबूगिरि व पार्टी ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति दी।
देर रात तक भक्त भजनों पर झूमते रहे। गुरुवार को महाआरती के बाद महाप्रसादी में सर्व समाज बंधुओं ने भाग लिया। संघ अध्यक्ष कूपाराम गलसर, महाराणा प्रताप राजपूत मंडल के अध्यक्ष मनोहरसिंह चौहान, सीरवी स्पोट्र्स क्लब व चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाराम सीरवी, राजस्थान विष्णु समाज सेवा ट्रस्ट के सचिव भंवरसिंह भाटी, कोषाध्यक्ष कपूरचंद सेन सहित अन्य समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।
एकादशी पर विशेष पूजा
मैसूरु. शिवरामपेट मोहल्ला स्थित वासवी निलय कल्याण मंडप प्रांगण में बध्ुावार को विष्णु भगवान की विशेष पूजा अर्चना संपन्न हुई।
लक्ष्मीनारायण के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बीस सजोड़ों ने हवन किया। रात में भजन संध्या व रात्रि जागरण में कलाकार जेठूसिंह राठोड़ व चंद्रप्रकाश सीरवी पार्टी ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति दी। एकादशी व्रत पूजन के लाभार्थी राजपुरोहित समाज, आंजणा पटेल समाज व माली समाज के लोग रहे।
अभिनेता का अभिनंदन
मंड्या. कन्नड़ फिल्म अभिनेता जग्गेश गुरुवार को बन्नूर गांव के आसपास क्षेत्र में तोतापुरी फिल्म शूटिंग के दौरान देखने के लिए प्रशंसक उमड़े। शूटिंग देर शाम तक चली। प्रशंसकों ने अभिनेता को मैसूरु पेटा व माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बन्नूर पर्यावरण जाग्रति वेदिके अध्यक्ष के कालप्पा, रामस्वामी, राजाअन्ना आदि मौजूद थे।
जयंती समारोह आज से
मैसूरु. स्थानकवासी जैन संघ के तत्वावधान में डॉ. समकित मुनि आदि ठाणा 3 एवं श्रुत मुनि आदि ठाणा 2 के सान्निध्य में शुक्रवार को त्रिदिवसीय गुरु मरुधर केसरी रूप रजत जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। पहले दिन जाप दिवस, दूसरे दिन एकासन दिवस व 26 अगस्त को गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा।
Published on:
24 Aug 2018 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
