
पिंजरापोल सोसायटी में सहायतार्थ एकत्र राशि का ब्यौरा पेश
मैसूरु. पिंजरापोल सोसायटी के तत्वावधान में सर्व समाज की बैठक रविवार को सोसायटी परिसर में रखी गई। बैठक में कृष्ण जन्माष्टमी पर गौ सहायतार्थ एकत्रित राशि का ब्यौरा पेश किया।
सोसायटी कमेटी ने सर्वसमाज के पदाधिकारियों का बहुमान किया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष उम्मेदराज सिंघवी, उपाध्यक्ष हंसराज पगारिया, विनोद बाकलिवाल, सचिव महावीरचंद सांखला, सलाहकार उगमराज रुणवाल, ट्रस्टी मांगीलाल सेठिया, राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रसिंह राजपुरोहित, विष्णुसमाज के अंतर्गत विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
----
सामायिक महत्व पर प्रकाश डाला
चित्रदुर्गा. हिरियूर स्थित तेरापंथ भवन में रविवार को अभातेयुप के तत्वावधान में तथा स्थानीय तेयुप के संयोजन में उपासक दीपचन्द बोकडिय़ा ने सामयिक विषय पर बृहद कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त करते हुए सामयिक का महत्व बताया। पाली के श्रावक विजयचन्द पटवा ने सामयिक की चर्चा की और कहा कि सामयिक का मूल्य तो राज्य की सम्पति से कई गुना अधिक है।
आयोजन में तेरापंथ सभा, युवक परिषद, महिला मंडल, ज्ञानशाला आदि सभी सम्भागी बने। सभा अध्यक्ष जयन्तिलाल चौपड़ा ने स्वागत किया और तेयुप मंत्री तेजराज चोपड़ा ने मंगलाचरण किया। नरेशकुमार तातेड़ ने व्यवस्था में सहयोग दिया। महासभा के संयोजकीय प्रभारी उदयराज चोपड़ा एवं शिवलाल बाफना की विशेष उपस्थिति रही।

Published on:
29 Oct 2018 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
