
पुण्यतिथि व पदारोहण दिवस मनाया
बेंगलूरु. साधुमार्गी जैन संघ, कोरमंगला के तत्वावधान में आचार्य नानेश की ११वीं पुण्यतिथि एवं वर्तमान आचार्य रामेश का १९वां आचार्य पद दिवस रविवार को सिपानी भवन में साध्वी जयश्री आदि ठाणा ५ के सान्निध्य में एकासन, आयंबिल एवं तीन-तीन सामायिक के साथ धर्म, ध्यान, तप, त्याग, व्रत प्रत्याख्यान से मनाई गई।
इस अवसर पर साध्वी जयश्री ने आचार्य नानेश के गुणों को स्मृति पटल पर लाते हुए उनके तप त्याग के गुणों का वर्णन किया। आचार्य ने कुरीतियों, कुसंस्कारों से व्याप्त करीबन 1.5 लाख जैनेतर लोगों को धर्म की ओर जोड़कर उन्हें धर्मपाल नाम से संबोधित किया, जो आज आदर्श जीवन जी रहे हैं।
उन्होंने आचार्य रामेश के सरल जीवन व सुयोग्य शिष्यता के उदाहरण दिए। सभा में संघ अध्यक्ष कमल सिपानी, संघ शिखर सदस्य शांतिलाल सांड, अशोक नागौरी, देवीलाल सुखलेचा, धर्मचंद बम्बकी, महावीर मेहता, अलका गांधी आदि वक्ताओं ने भाव व्यक्त किए।
----
हवाई अड्डे पर 3 करोड़ रुपए का सोना बरामद
बेंगलूरु. शहर के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लावारिस बैग से 9.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। जिसका बाजार मूल्य करीब 3 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। सीमा शुल्क के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार रात सामान की स्केनिंग के दौरान बैग में रखे एक स्पीकर में तस्करी कर छिपाकर रखे गए सोने का पता चला, लेकिन सोने के दावेदार का पता नहीं चला। मामले की जांच जारी है।

Published on:
29 Oct 2018 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
