24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामायिक कार्यशाला संपन्न

परामर्शक संजय बांठिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
jainism

सामायिक कार्यशाला संपन्न

बेंगलूरु. तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर के तत्वावधान में रविवार को 'मै हूं सामायिक साधकÓ सामायिक कार्यशाला आयोजित की गई। उपासक महेंद्र दक ने सामूहिक नवकार महामंत्र मंगलाचरण व अभिनव सामायिक का प्रयोग कराया।

प्रेक्षा ध्यान के प्रमुख बिंदुओं की व्याख्या की। तेयुप अध्यक्ष चंदे्रश मांडोत ने स्वागत किया। युवाओं ने विजय गीत का संगान किया। परामर्शक संजय बांठिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। अध्यक्षता सभा के निवर्तमान अध्यक्ष सुखलाल पितलिया ने की। उपाध्यक्ष विमल पितलिया, महिला मंडल की मंत्री उषा चौधरी ने विचार व्यक्त किए। मंत्री सतीश पोरवार ने संचालन किया। सहमंत्री राजेश देरसरिया ने धन्यवाद दिया।

---

किसी को डराएंगे तो डर मिलेगा
मैसूरु. सिटी स्थानक में समकित मुनि ने उत्तराध्ययन सूत्र का विवेचन करते हुए कहा कि जिसे बिना कहे अपनी गलती महसूस होती है वह मोक्षार्थी होता है। मोक्षार्थी अपनी गलती की क्षमायाचना करने के लिए तुरन्त तैयार हो जाता है।

सब कुछ होते हुए भी गर्दन नहीं अकडऩा ये मोक्षागामी आत्मा का लक्षण है। अभय का दान करने से अभय मिलता है। किसी को डराएंगे तो डर मिलेगा और दुआ देंगे तो दुआ मिलेगी। पाप का दान करके पुण्य कभी नहीं मिलता।