24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

मलवल्ली निवासी मरिस्वामी शनिवार देर शाम मारणहल्ली गांव से बाइक पर मलवल्ली लौट रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

मंड्या. मलवल्ली तहसील में दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की भिडं़त में व्यक्ति की मौत हो गई जो पेशे से एक सरकारी शिक्षक थे। मलवल्ली पुलिस के मुताबिक मलवल्ली निवासी मरिस्वामी शनिवार देर शाम मारणहल्ली गांव से बाइक पर मलवल्ली लौट रहे थे।

उसी समय समाने आ रहे कुमार गौड़ा की बाइक से उनकी भिडं़त हो गई। हादसे में मरिस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तहसील की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात इलाज के दौरान मरिस्वामी की मौत हो गई। मलवल्ली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

---
जुआ खेलते 26 लोग गिरफ्तार
मंड्या. मद्दूर थाना पुलिस ने शनिवार रात को एक रिसोर्ट में अवैध रूप से जुआ खेल रहे 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना पर रात को मद्दूर के समीप निडघट्टा गांव में एक रिसोर्ट में छापेमारी की और वहां से 26 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक लाख बारह हजार नौ सौ तीस रुपए नकदी सहित कई अन्य सामग्री जब्त की गई।