9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दी चुनौती,रफाल पर बहस करें पीएम

बीदर मेें जन ध्वनि सम्मेलन

3 min read
Google source verification
rahul in bidar

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दी चुनौती,रफाल पर बहस करें पीएम

बीदर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर रफाल युद्धक विमानों के सौदे को लेकर मोदी सरकार को घेरा। राहुल ने मोदी को इस मसले पर खुली बहस की चुनौती दी।
बीदर के नेहरु मैदान में सोमवार को पार्टी की ओर से जन ध्वनि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रफाल सौदे पर बहस की चुनौती दी लेकिन वे इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं क्योंकि वे देश से इस मसले पर झूठ बोल रहे हैं। राहुल ने कहा कि वे मोदी से रफाल रक्षा सौदे के मुद्दे पर आमने-सामने बहस करने के लिए हर समय तैयार हैं लेकिन प्रधानमंत्री बहस से कन्नी काट रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर सवालों का संसद में भी जवाब नहीं दिया।
राहुल ने रफाल सौदे की कीमत छिपाने को लेकर भी सरकार को घेरा। राहुल ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि राफेल विमानों का दाम गुप्त समझौते में नहीं आता है। यदि हिंदुस्तान की सरकार चाहे तो वो दाम बता सकती है लेकिन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ कहा कि विमान की कीमत नहीं बताई जा सकती है। मोदी सरकार देश के साथ विश्वासघात कर रही है।
मोदी रईसों के प्रधानमंत्री
राहुल ने कहा कि मोदी देश के नहीं बल्कि वे मात्र 15 रईस लोगों के प्रधानमंत्री हैं। उन्होने देश के युवा बेरोजगारों का रोजगार छीन कर कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया। पहले राफेल विमान बेंगलूरु की सरकारी कंपनी में बनना था जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार मिलता लेकिन अब एक उद्योगपति की कंपनी को मिल गया है। राहुल ने कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं का भी आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में डटकर लडि़ए और कर्नाटक की जनता को बताइए कि चौकीदार भागीदार बन गया है। 526 करोड़ का हवाई जहाज 16 00 करोड़ में खरीदा है। कर्नाटक के लोगों से रोजगार छीना है और अपने उद्योगपति मित्र को दिया है।
नाले से गैस पर कसा तंज
राहुल ने कहा कि मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में देश के युवाओं से वादा किया था कि वे हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे लेकिन मोदी अपना वादा पूरा नहीं कर सके। मोदी द्वारा चाय वाले के नाले की गैस का उपयोग करने का उदाहरण देने पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि पीएम ने अपने चुनावी भाषण में सभी को गैस देने का वादा किया था, लेकिन अब वे नाले की गैस की बात कह रहे हैं। राहुल ने कहा कि नाले में पाइप लगाओ और ढाबे पर पकौड़े बनाओ। ये है नरेन्द्र मोदी की युवाओं को रोजगार देने की नीति।
कृषि ऋण माफी पर राज्य सरकार को सराहा
सत्ता संभालते ही चुनावी वादे के मुताबिक कृषि ऋण माफी पर राज्य गठबंधन सरकार की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान आत्महत्या करते हैं, लेकिन मोदी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मोदी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं, वे किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते हैं। राहुल ने मोदी को चुनौती दी कि कर्नाटक की सरकार ने किसानों का जितना कर्ज माफ किया है, वे देश के किसानों का उसका आधा कर्ज भी माफ करके दिखा दें। राहुल ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कहकर मोदी सिर्फ किसानों सपने दिखा रहे हैं। मोदी इससे पूरे देश में किसानों को 10 हजार करोड़ रुपए का फायदा होने का दावा कर रहे हैं लेकिन उन्हों पता नहीं है कि उससे तीन गुना ज्यादा कर्नाटक की सरकार ने कर्जा माफ करके दिखा दिया। राहुल ने बिहार और उत्तर प्रदेश के बालिका सुधार गृहों में लडिक़यों के यौन उत्पीडऩ पर मोदी की चुप्पी को लेकर भी हमला किया।