scriptराजस्थान को मिली तीन और महोत्सव स्पेशल ट्रेन | Rajasthan gets three more festival special trains | Patrika News
बैंगलोर

राजस्थान को मिली तीन और महोत्सव स्पेशल ट्रेन

अजमेर, जोधपुर और जयपुर के लिए सीधी सेवा

बैंगलोरDec 05, 2020 / 04:07 pm

Yogesh Sharma

special train

special train

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 10 अतिरिक्त महोत्सव एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह पहला मौका है जब एक साथ तीन जोड़ा ट्रेन राजस्थान को दी गई हैं। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 06521/06522 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा महोत्सव एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को यशवंतपुर से 10 से 31 दिसम्बर तक और प्रत्येक शनिवार को जयपुर से 12 दिसम्बर से 02 जनवरी तक चलेगी। इस ट्रेन का
ठहराव ट्रेन संख्या 82653/82654 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल का ठहराव और समय एक जैसा होगा।
ट्रेन संख्या 06205/06206 केएसआर बेंगअजमेर-अजमेर-केएसआर बेंगलूरु साप्ताहिक उत्सव स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 11 से 25 दिसम्बर तक केएसआर बेंगलूरु से और प्रत्येक सोमवार को 14 से 28 दिसम्बर तक अजमेर से चलेगी।
करजत और लोनावाला में ठहराव को छोड़कर ट्रेन संख्या 16532/16531 केएसआर बेंगलूरु-अजमेर-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस के समय और ठहराव समान होंगे।
ट्रेन संख्या 06534/06533 केएसआर बेंगलूरु -जोधपुर-केएसआर बेंगलूरु साप्ताहिक महोत्सव स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 13 से 27 दिसम्बर तक केएसआर बेंगलूरु से और प्रत्येक बुधवार को 16 से 30 दिासम्बर तक प्रभावी जोधपुर से चलेगी। यह ट्रेन संख्या 16534/16533 केएसआर बेंगलूरु-जोधपुर-केएसआर बेंगलूरू एक्सप्रेस के अलावा किर्लोस्कर वाड़ी, लोनावाला और लूनी में ठहराव के समय और ठहराव समान होंगे।
ट्रेन संख्या 06219/06220 चामराजनगर-तिरुपति-चामराजनगर डेली महोत्सव एक्सप्रेस स्पेशल ०७ से 31 दिसम्बर तक चामराजनगर से और 08 दिसम्बर से 01 जनवरी तक तिरुपति तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 06519/06520 केएसआर बेंगलूरु-नांदेड़-केएसआर बेंगलूरु डेली एक्सप्रेस स्पेशल केएसआर बेंगलूरु से 07 से 30 दिसम्बर तक और नांदेड़ से 09 दिसम्बर से 01 जनवरी तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 07317/07318 हुब्बल्ली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हुब्बल्ली दैनिक महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 07 से 30 दिसम्बर तक हुब्बल्ली से चलेगी और 08 से 31 दिसम्बर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी।
ट्रेन संख्या 06537/06538 यशवंतपुर-कन्नूर-यशवंतपुर दैनिक उत्सव स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 07 से 30 दिसम्बर तक यशवंतपुर से चलेगी और 08 से 31 दिसम्बर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी।

Home / Bangalore / राजस्थान को मिली तीन और महोत्सव स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो