
शिराडी घाट में फिर यातायात पर रोक
हासन. बेंगलूरु-मेंगलूरु को जोडने वाले शिराडी घाट में भारी बारिश के कारण हाल में बनाई कंक्रीट की सड़क जगह-जगह पर क्षतिगस्त होने के कारण अगले पांच माह के लिए इस सड़क पर यातायात रोकने का फैसला किया गया है। यहां रविवार को लोकनिर्माण मंत्री एच.डी.रेवण्णा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां पर भूस्खलन के कारण बड़ी चट्टानें सड़क पर गिरने से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
सड़क की मरम्मत के लिए 130 करोड़ रुपए का अनुदान जारी किया गया है। यह कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होगा, तब तक इस सड़क पर यातायात बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि बारिश थमने के पश्चात कोडुगू जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। आठ माह के पश्चात शिराडी घाट में यातायात पिछले दिनों ही शुरू किया गया था।
हारंगी बांध सुरक्षित
मडिकेरी. कावेरी जल निगम ने हारंगी बांध में दरारें पडऩे की अफवाहों का खंडन करते हुए बांध पूरी तरह सुरक्षित होने की बात कही है। निगम ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों की अनदेखी करें। कृष्णराज सागर के बाद हारंगी बांध में दरार पडऩे की अफवाह शनिवार से उड़ रही है।
चिकमगलूरु व दक्षिण कन्नड़ में बारिश जारी
बेंगलूरु. चिकमगलूरु और दक्षिण कन्नड़ जिले में रविवार को भी भारी बारिश हुई। दोनों जिलों में कई जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। चिकमगलूरु जिले में तुंगा, भद्रा और हेमावती नदी पूरे उफान पर है। दक्षिण कन्नड जिले के कई इलाकों में अतिवृष्टि के कारण लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
केरल के लिए बस सेवाएं बहाल
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने रविवार को केरल के लिए बनी सेवा फिर से शुरू कर दी। निगम के मुताबिक कासरगोड को छोड़कर एर्नाकुलम, कोट्टायम, त्रिशूर, पल्लकाड, कोझीकोड, कन्नूर और तिरुवनंतपुरम के लिए बसों का परिचालन शुरू किया गया है। शाम 4 बजे पहली बस बेंगलूरु से तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हुई और उसके बाद दर्जन भर बसें गईं।
Published on:
20 Aug 2018 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
