
बेंगलूरु. कर्नाटक के कुरुक्षेत्र में भाजपा को जीत दिलाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अब पूरा समय कर्नाटक में देंगे और इसके लिए उन्होंने बेंगलूरु के फेयरलेडी लेआउट में किराए पर एक घर लिया है।
शाह का नया ठिकाना ही भाजपा का नया वॉर रूम होगा जहां से शाह राज्य में हर प्रकार की छोटी बड़ी राजनीतिक गतिविधियों नजर रखेंगे और सूक्ष्म स्तर पर हर एक गतिविधि को संचालित कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की राह बनाएंगे।
पार्टी नेताओं के अनुसार चुनाव आचार संहिता के नियमों के अनुसार शाह लंबे समय तक सरकारी अतिथि गृह या होटल में नहीं रह सकते इसलिए उनके लिए शहर में एक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जहां से चुनावी रणनीति को अंजाम देंगे। अमित शाह के इस ठिकाने का किराया भाजपा की प्रदेश इकाई द्वारा देने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता, जिसमें पार्टी महासचिव राम माधव और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शामिल हैं, १२ मई के विधानसभा चुनाव तक बेेंगलूरु में कैम्प करेंगे।
इसके अतिरिक्त दर्जनों केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री सहित पार्टी से जुड़े राष्ट्रीय नेताओं का राज्य में व्यापक स्तर पर चुनावी दौरा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि शाह अपने नए आशियाने में पार्टी नेताओं के साथ विशेष बैठकें करेंगे और मल्लेश्वरम स्थित पार्टी कार्यालय में भी नियमित रूप से दौरा करेंगे।
-------------
भाजपा को मिलेगा स्पष्ट जनादेश : जनार्दन रेड्डी
तुमकूरु. विधानसभा चुनाव में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता की कमान संभालेगी। पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी ने यह बात कही।
सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ शिवकुमारस्वामी से आशिर्वाद प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने कहा कि वे तुमकूरु, बल्लारी, रायचूर, यादगिर, कलबुर्गी, कोप्पल तथा चित्रदुर्गा जिले में पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। मोलकालमुर विधानसभा क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहकर वे चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी की सहायता करेंगे।
टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में उभरे आक्रोश पर उन्होंने कहा कि राजनीति में सक्रिय हर कार्यकर्ता चुनाव लडऩे की इच्छा रखता है, इसमें कुछ गलत भी नहीं है। टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी स्वाभाविक है। ऐसे लोगों के साथ संवाद कर उन्हें पार्टी के जीत में सहयोग करने की अपील की जाएगी। इस अवसर पर तुमकूरु जिला भाजपा इकाई के अध्यक्ष जे.बी.ज्योति गणेश तथा जिला भाजपा इकाई के नेता उपस्थित थे।
Published on:
19 Apr 2018 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
