16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साठ लोगों ने किया रक्तदान

देश में रक्तदाताओं की कमी काफी हद तक गलत सोच, जानकारी का अभाव और मिथकों के कारण है

2 min read
Google source verification
blood donation

साठ लोगों ने किया रक्तदान

बेंगलूरु. बांग्यो परिषद बेंगलूरु उत्तर और एचएमटी स्पोट्र्स क्लब, जालहल्ली की ओर से क्लब परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 60 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि व एचएमटी मशीन टूल्स फैक्ट्री के महाप्रबंधक पी. देवनन्दन ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश में रक्तदाताओं की कमी काफी हद तक गलत सोच, जानकारी का अभाव और मिथकों के कारण है।

रक्त को कृत्रिम रूप से किसी भी लैब में बनाया नहीं जा सकता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। राष्ट्रोत्थान ब्लड बैंक ने शिविर का संचालन किया। परिषद के अध्यक्ष सुकेश मजुमदार, कोर कमेटी सदस्य पंकज मिश्रा, संयुक्त कोषाध्यक्ष कल्याण दास और सामाजिक कार्यकर्ता राधा रमानी ने भी शिविर में हिस्सा लिया।

---

लायंस क्लब ऑफ बेंगलूरु अर्पण का शुभारंभ

बेंगलूरु. लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की ओर से लायंस क्लब ऑफ बेंगलूरु अर्पण का शुभारंभ किया गया। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वी रेणुकुमार ने नए क्लब का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. पीआरएस चेतन ने नवनियुक्त अध्यक्ष आर वेंकटेश, सचिव वाईवी गोपाल कृष्ण, कोषाध्यक्ष सी कृष्णप्पा को शपथ दिलाई। अध्यक्षता लायंस क्लब बेंगलूरु मोदीनगर के अध्यक्ष एच उदय शंकर ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट ट्रेजरार जी बालाकृष्णा, मल्लेश्वरम विधायक डॉ. सीएन अश्वथनारायण, सुब्रमण्यमनगर कार्पोरेटर एच मंजुनाथ, क्लब के रिजनल चेयरपर्सन अनिल रेड्डी, जोन चेयरपर्सन एस कृष्णामूर्ति थे। प्रारंभ में कोष कमेटी के चेयरमैन सुरेश गौड़ा ने स्वागत किया।

---

एकल अभियान की दी जानकारी
बेंगलूरु. माहेश्वरी सभा की ओर से माहेश्वरी भवन में सोमवार को आयोजित समारोह में वन बंधु परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पद्मश्री रामश्ेवरलाल काबरा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर काबरा ने कार्यकर्ताओं को गुणों एवं शाश्वत का नियम बताते हुए एकल अभियान की जानकारी दी। सभा द्वारा पांच लाख व राजकुमार लड्ढ़ा द्वारा 11 लाख रुपए एकल विद्यालय के लिए दिए गए। सचिव निर्मल कुमार तापडिय़ा, परिषद के देवेंद्र सरावगी, रमेश अग्रवाल, कन्हैयालाल राठी आदि उपस्थित थे।