25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसलिए देश छोड़ रहे विदेशी नागरिक

प्रदेश में 100 से अधिक अफ्रीकी नागरिक अवैध रूप से रहने का पता चला है

2 min read
Google source verification
g parmeshwara

इसलिए देश छोड़ रहे विदेशी नागरिक

बेंगलूरु. उप मुख्यमंत्री डॉ. जी.परमेश्वर ने कहा कि वीजा की अवधि खत्म होने से कई विदेशी नागरिक वापस लौटने लगे है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अवैध रूप से रहने वाले विदशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के बाद ऐसे विदेशी नागरिक लौटने लगे हैं। प्रदेश में 100 से अधिक अफ्रीकी नागरिक अवैध रूप से रहने का पता चला है। उन्हें वापस भेेजने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पुलिस ने प्रदेश की शिक्षा संस्थानों में शिक्षा के नाम पर वीसा लेकर भारत आए छात्रों की निशानदेही की है। कुछ लोग शिक्षा के नाम पर प्रदेश आकर अवैध गतिविधियो में लिप्त है। गत सप्ताह 107 विदेशी नागरिकों का पता लगाकर उन्हें भेजा गया है। कार्रवाई जारी रखते हुए अन्य विदेशी नागरिकों को भी वापस भेजा जाएगा।


समाज कल्याण विभाग ने शुरू की हेल्पलाइन
बेंगलूरु. उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिकायतों की सुनवाई के लिए समाज कल्याण विभाग ने नई हेल्पलाइन कल्यसाण केंद्र की शुरुआत की है। परमेश्वर ने मंगलवार को हेल्पलाइन शुरू करने के बाद कहा कि छात्रावासों में रहने वाले अजा-जजा वर्ग के विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

समाज कल्याण विभाग करीब 2500 छात्रावासों का संचालन करता है। इनमें भोजन, बिस्तर तकियों तथा आवास से जुड़ी समस्याएं हो तो विद्यार्थी हेल्पलाइन पर काल कर अथवा व्हाट्स एप मैसेज भेज कर समस्या बता सकते हैं और सुझाव भी दे सकते हैं। ऐसी शिकायतों का सबसे पहले तहसीलदार संज्ञान लेंगे। उनसे नहीं सुलझने पर जिलाधिकारी से लेकर राज्य स्तर तक ये समस्याएं जाएंगी। यह देश में अपनी तरह का पहला केंद्र है जो 24 घंटे काम करेगा।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को परिवहन कर्मियों की हड़ताल विफल रही। इसके लिए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया। सरकार नागरिकों की रक्षा करने पर प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार पर झूठे आरोप लगाकर अपना कीमती समय बर्बाद कर रही है। समय आने पर मंत्रिमंडल का विस्तार और विभिन्न निगम व मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्तिहोगी।