26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लुटेरे को पकडऩे विशेष दल गठित

श्रीशैल, हरीश और जगजीत सिंह रुपए भरने एटीएम के अन्दर गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
crime

लुटेरे को पकडऩे विशेष दल गठित

बेंगलूरु. के.जी.हल्ली पुलिस थानांतर्गत 75 लाख रुपए लेकर फरार चालक को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष दल गठित किया गया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को राइटर्स सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी श्रीशैल, हरीश , गनमैन जगजीत सिंह ने चालक अब्दुल शाहिद के साथ 1.20 करोड़ रुपए भरने पूर्व क्षेत्र की तरफ गए थे।

नागवार मेन रोड पर एक निजी बैंक के एटीएम में 45 लाख रुपए भरने वाहन खड़ा किया था। श्रीशैल, हरीश और जगजीत सिंह रुपए भरने एटीएम के अन्दर गए थे।

इसी दौरान शाहिद वाहन को छोड एक संदूक और दो बैग में भरे 75 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।

श्रीशैल ने इसकी सूचना कंपनी के प्रभारी सुरेश कुमार की दी। सुरेश कुमार की शिकायत पर के. जी. हल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

अभी तक शाहिद का पता नहीं चलने पर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राहुल कुमार ने एक विशेष दल गठित किया है।

पुलिस का मानना है कि शाहिद अकेले संदूक और दो बैग नहीं ले जा सकता। इस काम में उसने दो-तीन लोगों की सहायता ली।